देश

national

आधुनिक भारत के बेजोड़ शिल्पी थे सरदार पटेल : -प्रीतम पटेल

Sunday, November 6, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

चायल के गुंगवा की  बाग  स्थिति एक गेस्टहाउस में सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वीं जयन्ती बड़ी धूमधाम से मनाई गई  सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद समाज सेवी प्रीतम पटेल ने कहा कि आज भारत का जो नक्शा है वो सरदार पटेल की निर्भीकता निडरता और अदम्य साहस की  बदौलत है  देश की 563 छोटी छोटी देशी रियासतों को एक कर आधुनिक भारत का निर्माण किया छुआ छूत देश की तरक्की में सबसे बड़ा बाधक है सरदार पटेल छुआ छूत और पाखण्ड व आडंबर के विरोधी थे इन सबका सबसे  कारण अशिक्षा है जब लोग शिक्षित होंगे तो ये सब बुराइयां अपने आप खतम हो जाएगी सरदार पटेल जी ने देश को आर्थिक राजनैतिक और भौगोलिक दृष्टि से मजबूत करने का काम किया पटेल जी हमेशा से किसानों की समस्याओं को लेकर चिंतित रहते थे उनका मानना था कि किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य तभी मिल पायेगा जब कृषि को उद्दोग का दर्जा मिले इसीदेश के विकास में सरदार पटेल जी का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा उन्होंने स्वतन्त्र भारत को एक करने में दिया भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन को वैचारिक एवं क्रियात्मक रूप से नई दिशा दी   सरदार पटेल चाहते थे कि देश की सभी नदियों को आपस में जोड़ा जाय जिससे कहीं बाढ़ और सूखे का सामना न करने पड़े समाज सेवी रमाकांत पटेल ने भी अपने विचार रखे और कहा कि सरदार पटेल हमेशा से किसानों मजलूमो के अधिकारों के लिए चिंचित रहते थे और कहते थे कि देश की तरक्की को तीन चीजे बहुत जरूरी है पहला अंकुरित बीज दूसरा चलता हुआ ट्रांसपोर्ट और बहता हुआ जल वहीं   जिलापंचायत सदस्य नेपाल सिंह पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि आधुनिक भारत का नक्शा सरदार पटेल जी की वजह से है  पटेल जी का व्यक्तित्व बहुत बड़ा है और उन्हें एक समाज नही बाँधा जा सकता है  जयंती समारोह के संयोजक डाक्टर अनिरुद्ध सिंह पटेल रहे   मुख्यातिथि डाक्टर हरिश्चन्द्र पटेल रहे अध्यक्षता श्याम लाल पटेल ने की  जयंती समारोह को जापान पटेल ,बुद्धिसागर पटेल सतेन्द्र कुशवाहा ,सोमसिंह पटेल ,महेंद्र सिंग एडवोकेट राम किशोर पटेल ,भारत लाल पूर्व प्रधान मोन्नू सिंह ,राम चन्द्र पटेल  आर एस पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'