राकेश केसरी
कौशाम्बी। मंझनपुर थाना क्षेत्र के ऊनों गांव में कुछ दिन पहले एक समरसेबल से बिजली की तार की चोरी हो गई थी,जिस पर समरसेबल मालिक ने गांव के ही रंगनाथ मिश्रा पुत्र वशिष्ठ नारायण मिश्रा के ऊपर चोरी का शक करने लगे,सोमवार के दिन रंगनाथ मिश्रा कहीं जा रहे थे,तभी समरसेबल के मालिक अपने साथियों के साथ विलास ,भंडारी ,भोला, राहुल, इंद्र कुमार और छोटन आदि लोगों ने गाली गलौज करने लगे रंगनाथ मिश्रा ने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने भुक्तभोगी को लाठी डंडे से पीटने लगे,शोरगुल सुनकर आसपास रहे लोगों ने बीच-बचाव कर आरोपियों के चंगुल से भुक्तभोगी की जान बचाया आरोपियों ने भुक्तभोगी को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए,भुक्तभोगी ने मंझनपुर थाने में आरोपियों के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है,मंझनपुर पुलिस आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।