राकेश केसरी
सरायअकिल,कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के पेरई गांव निवासी संगीता देवी पत्नी ओम शंकर की बेशकीमती जमीन है,जिसे गांव के ही गुरुप्रसाद व उसकी पत्नी ने संगीता देवी की बेशकीमती जमीन को अपने नाम बैनामा कराने के लिए महिला को कई दिनों तक अपने घर में बंधक बनाए रखें और मकान पर भी कब्जा करने की धमकियां दी और महिला को धमकाया कि अगर किसी से इस बात को बताया तो जान से तुम्हें मार डालेंगे। किसी तरह से जान बचाकर महिला ने दबंगों के चंगुल से बाहर निकल आई और आप बीती कई लोगों से बताई महिला ने पिपरी थाने में जाकर दबंगों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है,पुलिस ने लिखित तहरीर पाकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है, खबर लिखे जाने तक आरोपी अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं।