देश

national

आशा करेगी सर्वे व ओपीडी में चिन्हित किए जाएंगे कुष्ट रोगी

Wednesday, November 23, 2022

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कुष्ठ रोगियों को चिन्हित कर उपचार करें-सीएमओ

कौशाम्बी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। यह बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुष्पेंद्र कुमार की अध्यक्षता व जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ0 एआर0 प्रसाद के निर्देशन में आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की एपिडेमियोलॉजिकल रिपोर्ट के अनुसार हर ब्लॉक की गहन समीक्षा की गई। सभी प्रतिभागियों से उनके स्वास्थ्य के विषय में जाना गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समस्त ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को आदेशित किया कि ओपीडी एवं अन्य सर्वेक्षण के जरिए कुष्ठ रोगियों को चिन्हित कर उनका तत्काल उपचार कराएं। सीएमओ ने एबीएसयूएलएस (आशा बेस्ट सर्विलांस फॉर लेप्रोसी सपोर्ट ) कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता के को नए कुष्ठ रोगियों को चिन्हित कर स्वास्थ्य केंद्र भेजने का निर्देश दिए। ताकि इनमें कुष्ठ रोग की पुष्टि होने पर इन सभी का समय से उपचार शुरू किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी ब्लॉक में विकलांग कुष्ठ रोगी निकलता है तो उस गांव का सर्वेक्षण कर, वहां पर पात्र व्यक्तियों को रिफैम्पिसिन खिलाया जाए। ताकि विकलांग कुष्ठ रोगी की संख्या जनपद स्तर पर शून्य की जा सके। सीएमओ ने जिला कुष्ठ अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आवंटित  कराई गई धनराशि एवं आशा से संबंधित भुगतान की स्थिति से अवगत कराये जाने पर ब्लॉक् चिकित्साधिकारियों को एक सप्ताह में उक्त भुगतान करवाकर भुगतान की स्थिति से जिला कुष्ठ अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराये जाने का आदेश दिया गया। बैठक कार्यक्रम में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सौरभ मिश्रा ने कुष्ठ रोग की पहचान, निदान एवं उपचार के साथ लेपरा रिएक्शन एवं न्यूराइटिस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ० कादिर द्वारा ने पीईपी प्रोग्राम की जानकारी दी गयी। बैठक में डॉ. रामानुज कनौजिया एसीएमओ, डॉ. एच.पी मणि डिप्टी सीएमओ, समस्त ब्लॉक चिकित्साधिकारी, फिजियोथिरापिस्ट, टीएन द्विवेदी, दीपक द्विवेदी, एनएमएस लक्ष्मण भारती, बीएम सिंह, नरेंद्र द्विवेदी, सरोज सिंह, विमल कुमार, जंग बहादुर सिंह सहित समस्त एनएमएस, एनएम्ए, पीएमडब्ल्यू सहित सभी कुष्ठ कर्मचारी उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'