देश

national

डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2022 जोनल लेवल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Thursday, November 3, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। डी ए वी एनटीपीसी ऊंचाहार में क्षेत्रीय, नेशनल लेवल बालिका वर्ग के खेलों का रंगारंग शुभारंभ हुआ । खेलों का उद्घाटन मुख्य अतिथि एन टी पी सी के महाप्रबंधक ऑपरेशन और मेंटेनेंस  श्री गौतम कुमार जाना, महाप्रबंधक परियोजना श्री एस. के. मंडल, वरिष्ठ प्रबंधक (एच. आर.) श्रीमती स्नेहा त्रिपाठी, ए. आर. ओ. यू. पी. जोन डी श्री ए. के. सिंह के कर कमलो के द्वारा किया गया। जिसमें संकुल के सभी प्रधानाचार्य उपस्थित रहे जिसमें डीएवी कुमारगंज से श्रीमती पुष्पा कुमारी, डीएवी ओबरा से श्रीमती प्रतिभा जौहरी, डीएवी रॉबर्ट्सगंज से संकुल प्रभारी श्री अंकुर भाटिया, डीएवी रिहंद नगर से श्री राजकुमार, सरस्वती विद्यालय से श्री वी.के. सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही।  इसके अलावा गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के स्वागत भाषण में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ डी.के. मिश्रा जी ने जीवन में खेलों के महत्व को बताया और सभी टीमों को शुभकामनाएं दी।  तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की गई जिसके बाद खेलों की शुरुआत संकुल प्रथम की टीम ऊंचाहार और संकुल द्वितीय की टीम बबराला के बीच फुटबॉल मैच से हुई। मैच में संकुल प्रथम की टीम ऊंचाहार से संजना त्रिपाठी ने गोल किया और संकुल द्वितीय की टीम बबराला से अंशिका, कविता, अविका और स्नेहा ने गोल किए जिससे संकुल द्वितीय की टीम बबराला 3 - 1 से विजयी हुई। तत्पश्चात संकुल प्रथम की टीम और संकुल द्वितीय की टीम के बीच बैडमिंटन का सेमीफाइनल मैच हुआ जिसमें संकुल द्वितीय ने 2 -0 से मैच को जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया। संकुल द्वितीय और संकुल चतुर्थ टीम के बीच बैडमिंटन का फाइनल मैच हुआ जिसमें संकुल द्वितीय ने 2 -0 से मैच को जीत लिया। दर्चना का खेल उत्कृष्ट रहा और डबल में प्रियांक्षी और शिवालिका ने अच्छा प्रदर्शन किया और संकुल द्वितीय को जीत दिलाई। आगे की प्रतियोगिताएं दिनांक 04 नवम्बर 2022 से प्रारंभ होंगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'