लोगों ने लगाया जाम मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक
विमल सिंह
बांदा। हाईवे पर सुरक्षित यातायात की अनदेखी ने दो लोगों की जान ले ली। बाईपास चौराहे पर तारकोल के तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार मजदूर व उसकी ताई को रौंद दिया। दोनों पहिए के नीचे आकर बुरी तरह कुचल गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने भागने का प्रयास कर रहे आरोपित चालक की पकड़कर धुनाई कर दी। हाईवे पर जाम लगा दिया और डंपर में तोड़फोड़ की। शव उठाने से पहले मुआवजे व आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई आदि की मांग की। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने नारेबाजी की। सूचना पर पहुंचे एसपी के समझाने व आश्वासन देने पर शव सड़क से उठने दिया। जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। मवई गांव निवासी रामपाल प्रजापति का 26 वर्षीय पुत्र दिनेश शुक्रवार शाम अपनी 55 वर्षीय बड़ी मां ताई बादी पत्नी रामबहोरी को साइकिल पर बैठाकर शहर में ठेकेदार के यहां मजदूरी के रुपये व दवा कराने जा रहा था। जैसे ही शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बाईपास पहुंचा तो कृषि विश्वविद्यालय की ओर से आ रहे तारकोल के तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें रौंद दिया।
दुर्घटना के बाद भाग रहे आरोपित चालक को ग्रामीणों व आसपास खड़े लोगों ने पकड़ लिया। एक साथ दो की मौत से आक्रोशित लोगों ने चालक को पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया। सूचना मिलने पर दम तोड़ने वालों के स्वजन व अन्य ग्रामीण भी पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने बाईपास में जाम लगा दिया। डंपर का शीशा पत्थर व डंडा मारकर
तोड़ दिया। आग लगाने का प्रयास सफल नहीं हुआ।
करीब दो घंटे तक चलता रहा हंगामा, पहुंचा भारी फोर्स
इस बीच जाम करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक लगा रहा। आक्रोशित ग्रामीणों की मांग थी कि घटनास्थल के पास ब्रेकर व चौराहा बनवाया जाए। जहां हर समय पुलिस कर्मी ड्यूटी करें। आरोपित चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार की मुआवजे के रूप में आर्थिक मदद की जाए। वाहन के मालिक को घटनास्थल पर बुलाया जाए। कोतवाली निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला व विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए। बाद में एसपी अभिनंदन, सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी, एसडीएम सदर, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा समेत अन्य उच्चाधिकारियों ने आक्रोशित लोगों की बात सुनी। उच्च अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।
इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। दिवंगत युवक दिनेश के चचेरे भाई लालाभाई व अन्य स्वजन ने बताया कि वह व उनकी ताई मजदूरी करते थे। दिनेश चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह ठेकेदार के यहां मजदूरी का रुपया लेने व ताई की दवा कराने के लिए शहर आ रहा था। चालक की लापरवाही से हादसा हो गया है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि डंपर से कुचलकर दो लोगों की मौत हुई है। लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया गया। यातायात बहाल कर दिया गया।