देश

national

संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत पर परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप जांच के दिए गए निर्देश

Monday, November 28, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर के बहरौला गांव में रहने वाली एक विवाहिता की मौत हो गई। जिस पर मायके पक्ष के लोगों ने गंगाघाट कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां शादी के पांच माह होने पर नायब तहसीलदार को जानकारी दी गई। जहां उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। हाजीपुर चौकी क्षेत्र के बहरौला गांव निवासी हीरालाल पुत्र राज नारायण की शादी पांच माह पहले आसीवन थाना क्षेत्र रसूलाबाद गांव निवासी रामशंकर रैदास की बेटी खुशबू (20) से हुई थी। मृतका के भाई भोला ने बताया कि बहन के ससुरालीजनों ने बेटी की मौत की उन्हें जानकारी दी। जिस पर वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। वहीं शादी के पांच माह होने पर नायब तहसीलदार व मजिस्ट्रेट मंजुला मिश्रा को जानकारी दी गई। जिस पर वह मौके पर पहुंची और उनके सामने पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लिया और शव का पंचनामा भर पीएम के लिये भेजा है। इस बावत कोतवाली प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडे ने बताया कि शव को पीएम के लिये भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'