देश

national

मंदिरों से घण्टे चुराने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार

Monday, November 28, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

थाना औरास पुलिस द्वारा मंदिरों से घण्टे चोरी करने वाले 06 अभियुक्तों को कब्जे से 123 अदद छोटे बड़े घंटा/घंटी व एक अदद लोडर वाहन संख्या UP 91 T 3239 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। 

उन्नाव  ब्रह्मदीन पुत्र चन्द्रसेन नि0 ग्राम साल्ही नैनपुर थाना औरास उन्नाव की तहरीरी सूचना किया था कि ग्राम सीसी के निकट स्थित रांडदेव मन्दिर थाना क्षेत्र औरास उन्नाव में अज्ञात चोरों द्वारा मन्दिर में लगे पीतल के घण्टे चोरी कर लिये गयें । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 247/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 28.11.2022 को प्रभारी निरीक्षक औरास मय हमराह फोर्स द्वारा चेंकिंग के दौरान एक लोडर मय 123 अदद छोटे बड़े घंटा व घंटियों को स्थान पिरौरी (हरदोई बार्डर) थाना क्षेत्र जिला उन्नाव से बरामद करते हुये अभियुक्तगण 1.अर्जुन पुत्र घूरू नि0 ग्राम गढ़ी फतेहाबाद थाना हसनगंज जिला उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष 2.छोटा पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम रऊ थाना माखी जिला उन्नाव उम्र करीब 24 वर्ष 3.चन्द्र किशोर पुत्र प्रभू नि0 ग्राम तौरा थाना पुरवा जिला उन्नाव उम्र करीब 28 वर्ष 4.शिव कुमार पुत्र कल्लू नि0 ग्राम तौरा थाना पुरवा जिला उन्नाव उम्र 

करीब 31 वर्ष 5.बउवा पुत्र पन्ना नि0 ग्राम रऊ थाना माखी जिला उन्नाव उम्र करीब 24 वर्ष 6.शेरा पुत्र पन्ना लाल नि0 ग्राम रऊ करना थाना माखी जिला उन्नाव उम्र करीब 24 वर्ष को पिरौरी (हरदोई बार्डर) से गिरफ्तार किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'