राकेश केसरी
कौशाम्बी। बार काउंसिल आफ उ0 प्रदेश के आह्वान पर अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी द्वारा सदस्यों को एल्डर कमेटी के रूप में मनोनीत किया गया। जिसमें अध्यक्ष शिव कुमार पांडे एडवोकेट (पूर्व अध्यक्ष), प्रेम नाथ शुक्ला एडवोकेट सदस्य (पूर्व अध्यक्ष), उदित नारायण सिंह एडवोकेट सदस्य (पूर्व अध्यक्ष), इग्ने अली एडवोकेट (पूर्व महामंत्री) सदस्य, व ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट को आजीवन सदस्य मनोनीत किया गया है। बुधवार को मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की 48 खंभा में 10.30 बजे सुबह अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी द्वारा सदस्यों को एल्डर कमेटी के रूप मे मनोनीत किया गया। एल्डर कमेटी अध्यक्ष शिव कुमार पांडे की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से एल्डर कमेटी के सदस्यों को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। जिसमे अर्जुन सिंह एडवोकेट चुनाव अधिकारी, अनीस अहमद एडवोकेट सहायक चुनाव अधिकारी, उमेश कुमार तिवारी एडवोकेट को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया है। चुनाव समय सारणी की घोषणा करते हुए बताया गया कि वर्ष 2022-23 में वोटर लिस्ट का प्रकाशन 21 नवम्बर,आपत्ति 22 व 23 नवम्बर को अंतिम सूची का प्रकाशन, 28 नवंबर को नामांकन पर्चा वितरण, 29 व 30 नवंबर को नामांकन, 1 व 2 दिसम्बर प्रत्याशियों की वैध सूची प्रकाशन, 3 दिसंबर को पर्चा वापसी, 5 दिसंबर को उम्मीदवारों की अंतिम सूची 6 दिसंबर,मतदान 16 दिसंबर,मतगणना 17 दिसंबर अंतिम परिणाम आने तक प्रभावी रहेगी।