देश

national

कबूतर बाजों द्वारा दुबई में पति को कराया जा रहा प्रताड़ित,महिला ने एसपी से की शिकायत

Wednesday, November 16, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र स्थित गांव के एक युवक को पड़ोसी द्वारा दुबई भेजकर प्रताड़ित कराया जा रहा है। कबूतर बाजों द्वारा युवक को दुबई भेजकर परिजनों से एक लाख रुपए की मांग की गई,रुपए न देने पर कबूतर बाजो के कहने पर युवक को मालिक द्वारा दुबई में प्रताडित किया जा रहा है। इससे क्षुब्ध होकर युवक की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर पति को वापस देश बुलाने की कबूतर बाजो पर दबाव बनाने की मांग की गई। पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर काजल पत्नी ज्ञान चंद निवासी थाना व ग्राम सभा कोखराज ने आरोप लगाया कि 30 मार्च 2021 को दुबई भेजने के लिए पति ज्ञानचंद से पड़ोसी युवक शिलोख पुत्र श्रीनाथ व उसका रिश्तेदार राजेंद्र निवासी ग्राम रमशहाईपुर थाना सैनी ने 100000 नगद लिया था,जिसमें वीजा बनवा कर रजाई पैकिंग के कार्य में 13 मार्च 2022 को लखनऊ से हवाई मार्ग द्वारा दुबई भेज दिया गया,काफी समय वीत जाने के बाद दुबई के मालिक द्वारा पति को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया। इसके बाद पड़ोसी युवक व उसके रिश्तेदार राजेंद्र निवासी रामसहाईपुर थाना सैनी द्वारा अलग से 100000 की परिजनों से मांग की गई। मांग पूरी न होने पर दुबई में पति ज्ञानचंद को मालिक द्वारा लाठी-डंडों से पीट-पीटकर प्रताड़ित किया जा रहा है। पति द्वारा पत्नी से फोन से बताया गया कि ठेकेदारों द्वारा मुझे यहां प्रताड़ित कराया जा रहा है। मुझे अपने देश वापस बुला लिया जाए अन्यथा में अपनी जीवन लीला यहीं समाप्त कर लूंगा,पत्नी पति के फोन से परेशान है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'