राकेश केसरी
कौशाम्बी। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज माँ शीतला देवी अतिथि गृह, सयारा में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को लैपटॉप का वितरण किया। उप मुख्यमंत्री ने लैपटॉप वितरण के दौरान बच्चों से परिवार एवं पढ़ाई के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि लैपटॉप का पढ़ाई में सदुपयोग कर परिवार, जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती अनीता त्रिपाठी उपस्थित रहीं।