राकेश केसरी
जर्जर पुलों एवं टूटी नालियों की मरम्मत होना जनहित में आवश्यक-अजय सोनी
कौशाम्बी। सकिपा द्वारा करारी माइनर नहर के जर्जर पुलों एवं टूटी नालियों की मरम्मत और नवनिर्माण कराने की मुहिम का असर बुधवार को दिखा, जब सिंचाई विभाग के कई अधिकारी टूटे पुलों एवं जर्जर नालियों की दुर्दशा देखने करारी माइनर पहुंचे। इस दौरान पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी अपने समर्थकों एवं कार्यकतार्ओं के साथ जर्जर पुलों एवं टूटी नालियों को अधिकारियो को दिखाते हुए तत्काल मरम्मत, नवीनीकरण या नवनिर्माण कराने की मांग की। बुधवार को निचली गंगा नहर के सहायक अभियंता एस के सिंह और अवर अभियंता जे के साहू करारी माइनर के टूटे पुलों एवं टूटी नालियों को देखने करारी माइनर नहर पहुंचे। इस दौरान ग्राम उदहिन बुजुर्ग, कलुआपुर, तुलसीपुर, फत्तेपुर, अचाकापुर गांवों के पास नहर में बने पुराने जर्जर पुलों एवं टूटी नालियों का स्थलीय अवलोकन और सर्वे किया और इनकी मरम्मत कराने को लेकर किसान नेता अजय सोनी से विस्तृत चर्चा की। अजय सोनी ने जल्द ही जर्जर पुलों और टूटी नालियों की मरम्मत या नवनिर्माण कराने की अधिकारियों से मांग की। जिस पर जल्द ही समुचित कार्यवाही कराने का अधिकारियों ने अजय सोनी को आश्वासन दिया। गौरतलब है कि करारी माइनर में दशकों पहले बनाए गए पुल और बनाई गई नालियां अब बेहद जर्जर और खराब हो चुकी हैं। इससे लोगों को नहर के पुलों से गुजरने में डर लगता है और टूटी नालियों से नहर का पानी किसानो के खेतों तक नहीं पहुंचता जिससे सिंचाई में दिक्कत होती है। इन जनसमस्याओं के समाधान को लेकर समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी काफी समय से प्रयासरत हैं। इसी प्रयास के तहत बुधवार को निचली गंगा नहर के अधिकारियों ने करारी माइनर के जर्जर पुलों एवं टूटी नालियों का स्थलीय अवलोकन किया। इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि जनहित एवं किसान हित में जर्जर पुल और टूटी नालियों की मरम्मत कराया जाना आवश्यक है। कहा कि बेहद जर्जर और टूटे पुलों से गुजरने पर पूर्व में कई लोग चोटिल हो चुके हैं और सिंचाई विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। इस दौरान सुरजीत वर्मा, शानू मिश्रा, राजन शुक्ला, शफीक अहमद, अनिल सरोज, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।