देश

national

ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निरन्तर हो रहा प्रयास: डीएम

Wednesday, November 30, 2022

/ by Today Warta




राकेश केसरी

लोगों को यातायात नियमों के प्रति करें जागरूक-एसपी

यातायात माह-नवम्बर, 2022 का हुआ समापन

यातायात माह में जनपद में कुल 14686 किये गये चालान

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने मंझनपुर चैराहा पर आयोजित यातायात माह-नवम्बर, 2022 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यातायात माह के तहत जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को यातातात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने सभी से यातायात नियमों के प्रति जागरूक होकर अनुपालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि यातायात नियमों का अनुपालन करने से हम सब अपनी सुरक्षा के साथ ही साथ दूसरों की भी सुरक्षा करतें हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में ब्लैक स्पॉट चिहिन्त कर सभी आवश्यक कार्यवाहियॉ यथा-स्पीड बे्रकर आदि की जा रही हैं, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सकें। उन्होंने उपस्थित टैक्सी/आॅटो संघ के पदाधिकारियों से टैक्सी एवं आॅटों को प्रशासन द्वारा बनाये गये स्टैण्डों पर ही खड़ी करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जनपद में टैज्फिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाहियॉ सुनिश्चित करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यातायात माह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार हो जाने के कारण सभी लोगों को यातायात नियमों की जानकारी हो गई है, परन्तु यातायात नियमों का अनुपालन नही किया जाता है, जिसके कारण दुर्घटनायें होती हैं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने से दुर्भाग्यवश कोई घटना घटती है तो इसका असर परिवार पर भी पड़ता है। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का स्वत: अनुपालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान अनवरत चलता रहें, जिससे यातायात नियमों का अनुपालन आदत का हिस्सा बन जाय। उन्होंने सभी से अपने वाहन पार्किंग में ही खड़ी करने का आग्रह करते हुए कहा कि अपने आस-पास के लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।  क्षेत्राधिकारी यातायातयोगेन्द्र कृष्ण नारायण व एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित कर यातायात नियमों का अनुपालन करने का आग्रह किया।  उप0नि0 यातायात धीरज जायसवाल ने यातायात माह के तहत 1 नवम्बर से अब तक की गई कार्यवाहियों की जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा भवन्स मेहता कॉलेज, भरवारी में आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा करारी चैराहा पर बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों को हेलमेट का वितरण किया गया एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। क्षेत्राधिकारी यातायात योगेन्द्र कृष्ण नारायण द्वारा डॉ0 रिजवी स्प्रिंग फील्ड एण्ड कॉलेज में लगभग 105 स्कूली बच्चों तथा जवाहर नवोदय विद्यालय, टेंवा में लगभग 162 बच्चों व एसएवी इंटर कॉलेज, सिराथू के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इसी प्रकार यातायात निरीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में आरक्षी/होमगार्ड/पीआरडी जवानों को सुचारू रूप से यातायात संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया गया तथा एमवी कान्वेन्ट स्कूल एण्ड कॉलेज, ओसा में लगभग 160 स्कूली बच्चों एवं महादेव सिंह बाल इंटर कॉलेज, अम्बाई बुजुर्ग में लगभग 125 स्कूली बच्चों व कृषक इंटर कॉलेज, हिनौता में 162 स्कूली बच्चों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण एवं पालन करने के लिए जागरूक किया गया। उप0नि0 यातायात ने बताया कि यातायात माह के तहत जनपद में कुल 14686 चालान किये गये, जिसके अन्तर्गत कुल रुपए एक करोड़ 35 लाख 96 हजार 700 धनराशि जुमार्ना किया गया तथा 5 लाख 87 हजार शम्मन शुल्क आॅनलाइन/आॅन स्पॉट जमा करायें गये। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने यातायात माह के तहत सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों-आरक्षी राजपाल सरोज एवं गणेश प्रसाद, मुख्य आरक्षरी जयशंकर पाण्डेय एवं महिला थानाध्यक्ष श्रीमती सुशीला तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

क्रिकेट टूनार्मेंट का आयोजन 4 दिसम्बर को 

कौशाम्बी। खेल स्पर्धा को बढ़ाने के उद्देश्य से आजाद क्रिकेट टूनार्मेंट बभनपुरवा की ओर से कैनवास बाल क्रिकेट टूनार्मेंट का आयोजन 4 दिसंबर को सरसवां विकासखंड के ग्राम पंचायत ऊनो में किया गया है,जहां खिलाड़ियों के प्रतिभा को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष विजय पांडेय ने लोगों से क्रिकेट टूनार्मेंट में शामिल होने की अपील की है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'