देश

national

बकाया ईपीएफ के भुगतान की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

Wednesday, November 30, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

अधिकारियों ठेकेदारों के सांठगांठ के चलते सफाई कर्मियों का हो रहा,उत्पीड़न

कौशाम्बी। नगर पंचायत चायल में आउटसोर्सिंग से तैनात किए गए सफाई कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है,जिससे सफाई कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है,नगर पंचायत के अधिकारियों और ठेकेदारों के सांठगांठ के चलते सफाई कर्मियों का उत्पीड़न शुरू है,सफाई कर्मचारियों के साथ सौतेले व्यवहार से आक्रोशित सफाई कर्मियों ने बुधवार को तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन नारेबाजी आंदोलन कर आवाज बुलंद की है और उप जिला अधिकारी चायल को ज्ञापन देकर दो वर्षों से ईपीएफ और बढ़ोतरी का भुगतान किए जाने की मांग की है। आंदोलन कर रहे सफाई कर्मचारियों ने बताया कि आउटसोर्सिंग से तैनात किए गए 18 सफाई कर्मियों को ईपीएफ और बढ़ोतरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है,सफाई कर्मचारियों ने बताया कि अधिकारी और चेयरमैन अपने घरों में काम कराने को मजबूर करते हैं और ठेकेदार उनके अतिरिक्त काम पर मेहनताना और वेतन का भुगतान नहीं दे रहे हैं। जबरन काम कराए जाने का आरोप ठेकेदार पर सफाई कर्मचारियों ने लगाया है,सफाई कर्मियों ने धरना प्रदर्शन आंदोलन कर काम बहिष्कार करने की घोषणा की है,जिससे नगर पंचायत चायल की सफाई व्यवस्था चैपट हो सकती है। धरना प्रदर्शन के दौरान जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार,छोटेलाल, रवि कुमार, सुनील कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुमार, बैजनाथ, कुलदीप कुमार, संजय कुमार, कमलेश कुमार, राम कुमार, प्रकाश कुमार, राजेश कुमार, शिवदत्त, सुजीत कुमार सहित तमाम सफाई कर्मी धरना प्रदर्शन में शामिल रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'