राकेश केसरी
कौशाम्बी। सिराथू सर्किल में इन दिनों चोरी की बाढ़ सी आ गई है। और पुलिस है कि जांच के बहाने आराम फरमा रही है। अभी एक हफ्ते पहले सैनी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन निवासी मो0 हसनैन अपने बाइक से कमाशिन चैराहा बाजार से कुछ सामान लेने गाया हुवा था, मां शीतला अतिथि गृह के पास अपनी अपाचे बाइक खड़ी करके मार्केट से सामान की खरीदारी करने लगा,जब वह मार्केट से खरीदारी करके वापस लौटा तो,उसकी बाइक चोरों ने पार कर दी। वहीं बीती रात सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे में एक सैनिक के सूने घर में ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने नकदी व जेवरात पार कर दिया,चोरी की वारदात की जानकारी पर सैनिक की पत्नी ने मामले की सूचना पुलिस को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुयायना कर चोरों की तलाश में जुट गई है। बताया जाता है की पंइसा थाना क्षेत्र के अनेठा के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद पुत्र बैजनाथ सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे के वार्ड नं दो पानी टंकी के पास घर बनाकर रहते है। वर्तमान में राजेंद्र अंबाला में तैनात है, पत्नी राजकुमारी प्रयागराज में सैनिक कालोनी में रह रही थी। सैनिक का सूना घर देख चोरो ने घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए,इस दौरान घर में रखा लगभग ढाई लाख की नकदी व डेढ़ किलो चांदी एवं दस तोला के करीब सोने के जेवरात पार कर दिया। मंगलवार की सुबह जब सैनिक की पत्नी को घर में हुई वारदात की जानकारी मिली तो घर पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी है। इसी तरह अनेक मामले है मगर क्षेत्राधिकारी को अधिकतर मामले मनगढ़ंत लगते है। फिर भी इतना सब होने के बाद भी पुलिस लगातार भाग-दौड़ करती है, अब सवाल उठता है कि जब पुलिस 24 घंटे काम कर रही है, तो वह काम कौन सा है जिसमे चोर-बदमाश लगातार फल-फूल रहे हैं।