राकेश केसरी
कौशाम्बी। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बारा ब्लाक गेट के सामने रंजीत अग्रहरि पुत्र रामबिहारी अग्रहरि की कपड़े की दुकान है रात को अचानक आग लग गई जबतक रंजीत घर से बाहर निकाला तो पूरी दुकान आग की लपटों से जल रही थी रंजीत के अनुसार आग किसी अराजक तत्व के द्वारा लगाई गया जिसमे लगभग 6 लाख कीमत का सामान जल कर राख हो गया जिसकी सूचना स्थानीय थाना को प्रार्थनापत्र दे कर अवगत कराया वही पुलिस प्रार्थना पत्र लेकर जांच करने का आश्वासन दिया। इतनी बड़ी घटना को अंजाम होने के बावजूद भी पुलिस ने खबर लिखे जाने तक अज्ञात आरजक तत्वों द्वारा किए गए घटना के संबंध में मुकदमा नहीं दर्ज की है।