देश

national

भूमिधर जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप

Monday, November 28, 2022

/ by Today Warta



पीडि़त ने एसपी को भेजा शिकायती पत्र, लगायी न्याय की गुहार

ललितपुर। भूमिधर जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर लिये जाने और विरोध करने पर गाली-गलौज कर मारपीट कर देने के मामले में ठोस कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाते हुये थाना महरौनी की चौकी खितवांस अंतर्गत ग्राम टेनगा निवासी अमर सिंह पुत्र निरभू लोधी ने एक शिकायती पत्र पुुलिस अधीक्षक को भेजा है। शिकायती पत्र में बताया कि उसकी आराजी संख्या 663/13 रकवा 3.084 गांव में है, जिस पर वह काबिज दाखिल काश्तकार संक्रमणीय भूमिधर है। बताया कि उक्त आराजी पर गांव के कुछ लोग जबरन कब्जा करना चाहते थे, जिसके सम्बन्ध में हदबंदी का वाद न्यायालय परगनाधिकारी के यहां प्रस्तुत किया था, जिसमें लेखपाल व कानूनगो के द्वारा पुलिस व ग्रामीणों की उपस्थिति में नापतौल की गयी, जिसकी पुष्टि 28 सितम्बर 2005 को की गयी थी। बताया कि इस जमीन पर वह तभी से काबिज है। आगे बताया कि उक्त जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने की नीयत से गांव के कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। बताया कि 26 अक्टूबर 2022 को जब जमीन पर कब्जा कर उक्त लोग जुताई कर रहे थे, तभी वह मौके पर पहुंचा और उक्त लोगों को ऐसा करने से मना किया। पीडि़त का आरोप है कि विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने बताया कि उक्त लोग शातिर अपराधी किस्म के लोग हैं। पीडि़त ने यह भी आरोप लगाया कि मामले की शिकायत जब पुलिस से की गयी तो पुलिस ने भी दबंगों का पक्ष लेते हुये कृषि भूमि छोडऩे का दबाव बना रहे हैं। पीडि़त ने जानमाल का खतरा बताते हुये पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'