देश

national

पच्चीस दिनों से अंधेरे में है थनवारा गांव का मोहल्ला छापरपुरा

Monday, November 28, 2022

/ by Today Warta



ललितपुर। ब्लाक जखौरा की ग्राम पंचायत थनवारा के मोहल्ला छापरपुरा में विगत पच्चीस दिनों से अंधेरा छाया हुआ है। यहां ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक पत्र भेजते हुये गांव में खराब हुयी डीपी को बदलवाये जाने की मांग उठायी है। शिकायती पत्र में बताया कि विगत पच्चीस दिन पहले गांव में रखी डीपी खराब हो गयी थी। इस डीपी को सही कराने या फिर दूसरी रखवाये जाने को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के लाइनमैन, अधिकारी व जेई को अवगत कराया, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। उन्होंने बताया कि विद्युत न होने के कारण गांव में मोबाइल फोन तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। साथ ही रात में अंधेरा होने के कारण अप्रिय घटनायें होने का अंदेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव की खराब हुयी डीपी को बदलवाते हुये दूसरी डीपी रखवाये जाने की मांग उठायी है। पत्र पर निर्भान सिंह, राजू, जगदीश, देशराज कुशवाहा, कल्लू, निर्भान कुशवाहा, बृजभान, कोमल कुशवाहा, सियाराम कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'