रावेंद्र शुक्ला
डाक्टर-नर्सों ने किया ठप
प्रयागराज : महिलाओं के डफरिन अस्पताल में फार्मासिस्ट की पत्नी की मौत के बाद डाक्टरों और नर्सों समेत अन्य स्टाफ हड़ताल पर चले गए हैं । उनका कहना था कि अस्पताल प्रशासन की संवेदनहीनता की वजह से फार्मासिस्ट की पत्नी की जान चली गई। स्टाफ के काम ठप करने से वहां भर्ती मरीजों के इलाज में रुकावट आ गई है। आरोप है कि फार्मासिस्ट विपिन मिश्रा पत्नी को डेंगू हो गया था। उनका इलाज कराने के लिए विपिन एसआईसी से अवकाश की मांग की थी लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इनकार कर दिया। आज विपिन की पत्नी का निधन होने पर नाराज कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया। उधर अस्पताल में नारेबाज़ी और बवाल की सूचना पर शाहगंज पुलिस पहुंच गयी है।