रावेंद्र शुक्ला
दो के पैर में लगी गोली; पीड़ित के पड़ोस में रहते थे लूटेरे
प्रयागराज : यमुनापार के मांड़ा क्षेत्र में टेलिकॉम दुकान मालिक से 2.50 लाख रुपये की लूट अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने बुधवार देर रात एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। दोनो के पैर में गोली लगने के बाद उनको इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया है। आरोपियों के पहचान पीड़ित के घर के पास रहने वाले आकाश मिश्रा और मोनू पासी के रूप में हुई है। उनके पास से लूट के 34 हज़ार 500 रुपए और दो असलहे बरामद हुए हैं। एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि मांड़ा थाना क्षेत्र में 13 अक्टूबर को गोविंद विश्वास के दुकान पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच और मांड़ा पुलिस कर रही थी। वह बोले आज रात को मुखबिर से सूचना मिली थी की मांड़ा-कोरांव रोड पर लूट से सम्बंधित बदमाश आने वाले हैं। जब पुलिस पार्टी वहां पहुंची तो दो पल्सार सवार बदमाशों ने उन पर फ़ायरिंग की। जवाबी फ़ायरिंग में दोनो के पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों को पुलिस की निगरानी में इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। उनके बाक़ी साथियों की तलाश की जा रही है।