देश

national

कौशाम्बी के छात्र ने नीट परीक्षा में अर्जित की सफलता

Wednesday, November 16, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। अजुहा कस्बे के रहने वाले वैभव अग्रहरी ने नीट की परीक्षा में सफलता अर्जित करते हुए परिवार का नाम रोशन किया है। वैभव की इस सफलता से उनके परिवार व शुभचिंतकों में खुशी व्याप्त है। बताते चले की अजुहा कस्बे के वार्ड नं सात मौलाना आजाद नगर टांडा मोड़ निवासी वैभव अग्रहरी पुत्र राकेश चंद्र अग्रहरी ने नीट की परीक्षा में 12554 वीं रैंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है। बताते चले की वैभव ने हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की पढ़ाई झलवा के विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल से किया है,वैभव ने अपनी सफलता का श्रेय मां एवं पिता राकेश चंद्र अग्रहरी,बाबा राम मनोहर अग्रहरी को दिया। वैभव की सफलता से परिवार के लोगो में खुशी व्याप्त है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'