राकेश केसरी
हमलावरों से सांठगांठ करने के बाद पुलिस दोतरफा मामला दर्ज करने की बना रही योजना
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव में आधा दर्जन दबंगों ने लाठी, कुल्हाड़ी,सब्बर से एक युवक पर प्राणघातक हमला कर दिया, हमले में युवक को गंभीर चोटें आई हैं,घायलावस्था में उसे इलाज के लिए उसे सथानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया,जहां हालत गंभीर होने पर युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जबकि दबंगों से सांठगांठ करने के बाद चैकी इंचार्ज ने दबंगों को प्रश्रय देना शुरू कर दिया है और एक व्यक्ति पर प्राणघातक हमले को दोतरफा हमले की कहानी चैकी इंचार्ज बताने लगे हैं। बम्हरौली गांव के शिव प्रसाद यादव का गांव के दबंग किस्म के लोग जगत यादव, गुलाब यादव, रजत, सोनू नोनू से जमीनी विवाद लंबे समय से चल रहा है। जमीन के विवाद में भी चैकी पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में पहले से रही है। उपरोक्त आरोपियों ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडा,कुल्हाड़ी,सब्बर लेकर नेमचंद यादव पुत्र शिव प्रसाद यादव के ऊपर चढ़ाई कर दी है। आरोपियों द्वारा नेमचंद पर प्राणघातक हमला किया गया है,सबरी, कुल्हाड़ी से मारकर नेमचंद को लहूलुहान कर दिया है। शिव प्रसाद यादव ने अपने लड़के नेम चंद्र को लहूलुहान देखकर 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। डायल 112 पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाकर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित युवक का आरोप है कि लिखित शिकायत शहजादपुर पुलिस चैकी व थाना कोखराज में दिया,लेकिन अभी तक प्राणघातक हमला के आरोपियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी पुलिस ने नहीं की है। शिव प्रसाद यादव का कहना है कि दबंगों ने आज फिर दुबारा घर के सामने आकर गाली गलौज देकर कहते हैं जो करना है कर ले,पुलिस प्रशासन हमारे जेब में है पीड़ित शिवप्रसाद यादव न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है।