देश

national

करोड़ों का बजट लेकर आधी निर्मित सड़क छोड़कर भागा ठेकेदार

Wednesday, November 23, 2022

/ by Today Warta



राकेश केशरी

एक सड़क का नहीं पूरा हुआ कार्य दूसरे सड़क का कर दिया गया ठेका

कौशाम्बी। जनपद मुख्यालय मंझनपुर जैसे अति महत्वपूर्ण स्थान की सड़कें गड्ढों में तब्दील है,मरम्मत नहीं हो पा रही है,चैड़ीकरण के नाम पर करोड़ों का बजट अधिकारी ठेकेदार को मुक्त कर कमीशन खोरी में मशगूल है,मंझनपुर तहसील के पास से नए रोडवेज बस स्टॉप तक सड़क की मरम्मत कराया जाना था,लेकिन मरम्मत के बजाय अधिकारियों ने इसे चैड़ीकरण में डाल दिया और इस सड़क को 2 खंड में करके ठेकेदारों को कार्य सौंप दिया। आधी सड़क में वर्षों पहले बोल्डर ठेकेदार ने डाल दिया। सूत्रों की मानें तो करोड़ों का भुगतान ठेकेदार को कर दिया गया और ठेकेदार फरार हो गया। इसी सड़क में अपनी कमियों को छिपाने के लिए अधिकारियों ने रोडवेज बस स्टॉप से पाता पीसीओ तक डेढ़ किलोमीटर सड़क दो करोड़ 54 लाख में सड़क निर्माण का टेंडर कर दिया,इस सड़क के निर्माण के मामले में अधिकारियों का कहना है कि कुछ दिनों में सड़क का निर्माण पूर्ण हो जाएगा,लेकिन सवाल उठता है कि इसी के साथ जो वर्षों पूर्व तहसील तक सड़क निर्माण शुरू हुआ है,वह अभी क्यों नहीं पूरा हो सका है,इस सड़क में ठेकेदार को करोड़ों का भुगतान किए जाने के बाद अधूरी सड़क छोड़कर भागने वाले ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कराकर उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं कराई गई है,इन तमाम सवालों के जवाब देने में अधिकारी बगले झांकने लगते हैं,सरकार के निर्देश के बाद भी यह सड़क गड्डा मुक्त नही हो सकी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'