राकेश केशरी
सड़को के बड़े गड्ढों को गड्ढा मुक्त करने के नहीं मिले निर्देश
कौशाम्बी। सरकार ने 30 नवंबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया है, जिले में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता हरिवंश सिंह का दावा है कि 108 किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त करना था, 90 प्रतिशत सड़कें गड्ढा मुक्त हो गई हैं,शेष सड़कें 25 नवंबर तक गड्ढा मुक्त हो जाएंगी। इसी तरह लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता का दावा है कि 116 किलोमीटर सड़क गड्ढा मुक्त करनी थी,पूरी सड़क गड्ढा मुक्त हो गई है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिशासी अभियंता अविनाश यादव का दावा है कि 130 किलोमीटर की 20 सड़क को गड्ढा मुक्त किया जाना था,संपूर्ण सड़क गड्ढा मुक्त हो गई हैं,लेकिन जिले में तमाम निर्माणाधीन सड़क सुंदरीकरण सड़कें और चैड़ीकरण सड़कें वर्षों बीत जाने के बाद भी निर्मित नहीं हो सकी है। इन सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं,आखिर इन सड़कों में जो बड़े-बड़े गड्ढे हैं क्या सरकार ने बड़े गड्ढों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश नहीं दिया था,जिले की दर्जनों सड़कें अभी भी गड्ढे में तब्दील है लेकिन अधिकारी गड्ढा मुक्त का दावा कर रहे हैं।