देश

national

पूरामुफ़्ती पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, शिकायत पर पीड़िता के पति को ही पुलिस ने किया बंद

Tuesday, November 22, 2022

/ by Today Warta




राकेश केसरी

प्रयागराज। जिले में थाना पुरामुफ्ती क्षेत्र के बम्हरौली गांव के टिकुरीपर मोहल्ला निवासिनी श्रीमला देवी ने बताया कि 19 अक्टूबर को उसके भाई छोटकु ने उसे मारा-पीटा एवं उसकी तीन लड़कियों को भी मारा पीटा था । मोहल्ले वालों ने किसी तरह छुड़ाया तो उसकी जान बची ,पीड़िता ने चौकी बमरौली और थाना पूरामुफ्ती में शिकायत की तो पुलिस ने उसके पति को ही बंद करके रात में पिटाई किया और 151 में दूसरे दिन चालान कर दिया । पीड़िता को छुटकू ने धमकी दिया था कि कुछ दिन में ही इसका अंजाम भुगतना होगा और तुम्हें बहुत बड़ा नुकसान होगा और दूसरे दिन से ही उसने अपने साले मुकेश निवासी उजहनी को बुलाकर चार-पांच दिन अपने घर में रखा था। घटना को अंजाम देने की फिराक में उसने  22 अक्टूबर को मुकेश ने छोटकू की मिलीभगत से मुकेश ने श्रीमला की चार भैंसों को कछार के किनारे से चोरी करवा दिया है ।  काफी ढूंढने के बाद चौकी और थाने में पीड़िता तहरीर दी लेकिन थाना प्रभारी पीड़िता की रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रहे हैं । पीड़िता ने उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर ट्विटर के माध्यम से डीजीपी, एडीजी, आईजी  से न्याय की गुहार लगाई है और रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई करने की मांग की है ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'