देश

national

कार्तिक पूर्णमासी पर देव दीपावली व सुम्मेरा आरती का भव्य आयोजन

Sunday, November 6, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर जागरुकता अभियान स्वच्छ ललितपुर सुन्दर ललितपुर का कार्यक्रम आज

ललितपुर। ललितपुर जागरुकता अभियान स्वच्छ ललितपुर सुन्दर ललितपुर के तत्वाधान में पिछले छह वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर की हृदयस्थली सुम्मेरा तालाब पर 7 नवम्बर दिन सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव देपावली मनाते हुये दीपोत्सव व सुम्मेरा आरती का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुये संस्था की अध्यक्षा अर्चना बी.के.अग्रवाल व सचिव अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्तिक पूर्णिमा (देव दीपावली) के शुभ अवसर पर पिछले छह वर्षों की तरह इस वर्ष भी हमारी संस्था सुम्मेरा तालाब पर दीपोत्सव एवं सुम्मेरा आरती का आयोजन शाम 6.30 बजे से कर रही है। शहर के नागरिक होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने पूर्वजों द्वारा प्रदत्त हमारी विरासतों को सहेजें और उनका संरक्षण करें। ललितपुर शहर की हृदयस्थली पर स्थित सुम्मेरा तालाब हमारी ऐसी ही ऐतिहासिक विरासत है। शहर के उत्सवों का मूक सहभागी, साझीदार और साक्षी बना है सुम्मेरा तालाब। कार्तिक स्नान, पुरुषोत्तम स्नान, सावन, नवरात्रि, जवारे, भुंजरियां, पितृपक्ष, जलविहार (डोल ग्यारस), मोराई छठ आदि सभी अवसरों पर सुम्मेरा तालाब की हिस्सेदारी थी, है एवं रहेगी। कुछ शब्द, कुछ पंक्तियों में तो सुम्मेरा तालाब की महिमा और महत्व का वर्णन नहीं किया जा सकता है। हमारा सुम्मेरा तालाब हम सभी से परोक्ष या अपरोक्ष रूप से हमेशा से जुड़ा रहा है। ललितपुर वासियों के लिए हमेशा से एक आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है। दीपोत्सव एवम सुम्मेरा आरती के आयोजन में उन्होंने शहरवासियों को आमंत्रित करते हुये इस आयोजन में सभी की उपस्थिति को भव्यता प्रदान करने वाली बताया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'