देश

national

विद्यालयवार पात्र अध्यापकों की सूची उपलब्ध न कराने पर जतायी नाराजगी

Sunday, November 6, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

इलाहाबाद-झांसी के खण्ड शिक्षा निर्वाचन को लेकर बैठक संपन्न

ललितपुर। विधान परिषद के इलाहाबाद-झाँसी के खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2022 हेतु निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण में फार्म-19 प्राप्त करने हेतु अन्तिम 07 नवम्बर 2022 निर्धारित है। शिक्षक निर्वाचक नामावली ससमय तैयार किये जाने के सम्बन्ध में प्राप्त फार्म-19 मूल रूप से निर्धारित प्रारूप 18 कॉलम पर (एक्सल शीट) पर उपलब्ध कराये जाने हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में 05 नवम्बर 2022 को अपर जिलाधिकारी कक्ष में आयोजित बैठक में उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी महरौनी, तहसीलदार तालबेहट, तहसीलदार महरौनी, अधिकारी, अधिकारी, अधिकारी मडावरा, जीआईसी प्रधानाचार्य, प्राचार्य रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय, खण्ड विकास अधिकारी तालबेहट संदीप मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी मड़ावरा दीपेन्द्र पाण्डेय, चकबन्दी अधिकारी अन्तिम अभिलेख (द्वितीय) कोदई राम, चकबन्दी अधिकारी अन्तिम अभिलेख (प्रथम) रमजान बख्श, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, जिला निर्वाचन कार्यालय प्रधान सहायक धर्मेंद्र कुमार मौर्य शामिल रहे। बैठक में कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं आयुक्त झॉसी मण्डल, झांसी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में उपस्थित पदाभिहित/अतिरिक्त पदाभिहित अधिकारियों से अपनी तहसील में समाहित मतदेय स्थलवार 05 नवम्बर 2022 तक प्राप्त कुल 816 फार्म-19 की संख्या उपलब्ध करायी गयी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, पदाभिहित, अतिरिक्त पदाभिहित अधिकारी से फार्म-19 को संस्तुति सहित अग्रसारित कराते हुये जिला निर्वाचन कार्यालय में मूल रूप में फार्म-19 एवं निर्धारित प्रारूप (कॉलम-18) पर सूची उपलब्ध करायें। जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा विद्यालयवार पात्र अध्यापकों की सूची उपलब्ध नहीं कराने पर असंतोष व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि आज ही विद्यालयों में अध्यापनरत पात्र अध्यापकों की सूची पदाभिहित अधिकारियों के प्रयोगार्थ उपलब्ध करायें। प्राचार्य / नोडल अधिकारी, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय, ललितपुर को निर्देशित किया गया कि जनपद में महाविद्यालयों में तैनात प्रवक्ताओं के द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों को अपनी संस्तुति सहित पदाभिहित अधिकारियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक के अन्त में उपस्थित समस्त अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक की कार्यवाही के समापन की घोषणा की गयी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'