इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। कोतवाली तालबेहट पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध शराब बरामद की है। साथ ही दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया है। बताया गया है कि एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी व एएसपी अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में सीओ तालबेहट के निर्देश पर उप निरीक्षक बाली सिंह ने अपने हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्राम गनेशपुरा नहर की पुलिया के पास से लक्ष्मी व निशा को हिरासत में लिया है। पकड़ी गयीं महिलाओं के पास से पुलिस ने एक ड्रम व दो कट्टियों से 160 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पकड़ी गयीं महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 60 (1) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। शराब बरामद करने वाली टीम में तालबेहट निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उ.नि. बाली सिंह, का. श्याम वर्मा, उत्तम आदि शामिल रहे।