इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। जनपद में अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ पुलिस व व जिला प्रशासन काफी संजीदा है। इसी क्रम में एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी के कुशल निर्देशन में पुलिस ने खनन अधिकारी के साथ अवैध मौरम लादे हुये दो डम्फर सीज किये हैं। बताया गया है कि वाहन चेकिंग में उ.नि. प्रशान्त राणा मय हमराह पुलिस बल के खनन अधिकारी डा.जिया अफरोज के साथ संयुक्त रूप से टीम बनाकर चेकिंग कर रहे थे। तभी मालवा ढाबा के समीप दो डम्फर वाहन सं. यूपी 93 सी.टी. 4845 (22 चक्का) जिसमे 23 घन मीटर मौरम भरी है व वाहन यूपी 93 बी.टी. 9791 (14 चक्का) जिसमें 20 घनमीटर मौरम भरी है, जिनसे प्रपत्रों के बारे में जानकारी की गई तो उनके पास कोई बैध प्रपत्र नहीं पाये गये। उपरोक्त डम्फरों को बिना बैध प्रपत्रों के अबैध परिवहन करना पाया गया जिनको समय करीब 13.00 बजे कब्जे में लेकर चौकी तेरई फाटक के सामने रोड पर निगरानी चौकी व चौकी प्रभारी को दिखा कर सुरक्षा की दृष्टि से खड़े कराये गये व सीजर रिपोर्ट थाना लाकर दाखिल कर आवश्यक कार्यवाही सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा की गयी। डम्फर सीज करने वाली टीम में कोतवाली तालबेहट निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, खान अधिकारी क्षेत्र तालबेहट डा.जिया अफरोज, उ.नि. प्रशान्त, का. कमलेश पाल, कां. बृजेश कुमार शामिल रहे।