देश

national

बाल दिवस के उपलक्ष्य में मेले में बच्चों ने लगाया तरह तरह के सामानों का स्टाल

Monday, November 14, 2022

/ by Today Warta



बारा प्रयागराज। शंकरगढ़ नगर पंचायत स्थित गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजा कमलाकर इण्टर कालेज व राजकीय बालिका इण्टर कालेज तथा कम्पोजिट स्कूल शंकरगढ़ में आज दिनांक 14 नवंबर दिन सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें राजा कमलाकर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में फीता काट कर मेला का शुभारंभ किया। इस दौरान राजा कमलाकर को दुल्हन की तरह सजाया गया था, तो वहीं बच्चों के इस मेले में तरह- तरह के फास्ट फूड सामानों के स्टाल लगें थे, आपको बता दें कि यह स्टाल बच्चों द्वारा ही निर्मित किया गया था। और बाल दिवस के अवसर पर आयोजित बाल मेला में सबसे बड़ी बात यह थी कि यहां सजाएं गये। सारे समाग्री बच्चों द्वारा निर्मित किया गया है। जिस पर मेला में आये सभी छात्र - छात्राओं ने जम कर खरीददारी करते हुए मेला का आनंद लिया। तो वहीं दूसरी ओर राजकीय बालिका इण्टर कालेज में भी बाल मेला आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम यहां की प्रधानाचार्या सविता निर्मल ने चाचा नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर मेला का शुभारंभ किया। तथा यहां उपस्थित नन्ही नन्ही छात्राओं ने भी मेला में विभिन्न प्रकार के सामानों का स्टाल लगाया, और जम कर खरीददारी भी छात्राओं ने की। तो वहीं बीआरसी स्थिति कम्पोजिट स्कूल शंकरगढ़ में भी बाल मेला आयोजित किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'