देश

national

प्रयागराज: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद भी काबू नही किया जा सका है डेंगू

Monday, November 14, 2022

/ by Today Warta




प्रयागराज : जिले में डेंगू के बढ़ते हुए मरीजों की संख्या पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद नगर निगम के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। भोर होते ही शहर के तमाम इलाकों में फागिंग मशीन लेकर निगम कर्मचारी सक्रिय हो जाते हैं। बीते 48 घंटों में यहां डेंगू के 55 नए मामले सामने आए हैं। डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर प्रयागराज में दहशत का माहौल है। यहां शायद ही कोई घर ऐसा हो जहां वायरल बुखार से पीड़ित कोई मरीज ना हो। डेंगू के बेकाबू होते हालातों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अफसरों को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट की फटकार के बाद सूबे के चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी यहां आए थे। उन्होंने अफसरों के साथ हालात की समीक्षा की थी और उन्हें सख्त हिदायत दी थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रयागराज में वार्ड वार कमेटियों का गठन भी किया गया है। इसके साथ ही सरकारी अमले का काम दफ्तर से निकलकर अब मोहल्ले-मोहल्ले में दिखने लगा है।हालांकि सीएमओ डॉ० नानक सरन का दावा है कि हालात अब धीरे-धीरे सुधर रहे हैं और डेंगू के मरीजों की संख्या कम होने लगी है। हालांकि इन आश्वासन के बावजूद बीते 48 घंटों में यहां डेंगू के 55 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 7 मौतें हो चुकी हैं। मलेरिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 1223 डेंगू मरीज़ की पुष्टि हुई है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'