देश

national

पाइपलाइन कार्य पूर्ण होने वाले ग्रामों में टेस्टिंग करायें : डीएम

Wednesday, November 16, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

श्रमिक बढ़ाकर माह के भीतर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश

जिलाधिकारी ने चंदावली ग्राम समूह पेयजल योजना का निरीक्षण किया

ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजनान्तर्गत चंदावली ग्राम समूह पेयजल योजना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नितिन कुमार सीनियर इंजीनियर मेसर्स ब्रिज बानको प्रा.लि. ने अवगत कराया कि चन्दावली ग्राम समूह पेयजल योजना के अन्तर्गत 17 ग्राम सम्मिलित है। योजना के अन्तर्गत क्रमश: भावनी बाँध के निकट रॉ-वाटर रिजर्व वायर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। योजना की अनुमानित लागत 29.53 करोड़ है तथा कार्य प्रारम्भ की तिथि 05 मार्च 2021 एवं समाप्ति की तिथि 04 मार्च 2023 है। पाइपलाइन (रॉ-वाटर राइजिंग मेन, क्लीयर-वाटर राइजिंग मेन, वितरण प्रणाली) के तहत 83 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि जिन ग्रामों में पाइपलाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है वहाँ वर्तमान में स्थल के निकट यदि कोई ट्यूबवेल उपलब्ध है तो उससे टेस्टिंग करा दी जाये। उक्त के अतिरिक्त आवश्यक श्रमिकों एवं मशीनरी का प्रयोग करते हुए कार्य को निर्धारित समय सीमा से पहले पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता जल निगम अवनीश सिंह, जेई चन्द्रशेखर कुशवाहा, एसई नितिन कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'