देश

national

आईजीआरएस में ललितपुर पुलिस ने किया यूपी में टॉपलक

Friday, November 18, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। आमजन की समस्याओं के निस्तारण करने में पुलिस विभाग ने फिर बेहतर कार्य करके दिखाया है। बीते माह अक्टूबर में आईजीआरएस जनसुनवाई पोर्टल में ललितपुर पुलिस को शत-प्रतिशत व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने माह अक्टूबर में आईजीआरएस पर आने वाली समस्याओं के शत-प्रतिशत निस्तारण को लेकर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यशैली की सराहना की है।

गौरतलब है कि जनपद में कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिए शासन स्तर से कड़ी निगरानी की जाती है तो वहीं समय-समय पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रमुख कार्य भी सौंपे जाते हैं। तो वहीं काम में शिथिलता बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को ट्रांस्फर करते हुये दूसरे थाने का चार्ज दिया जाता है। पुलिस अधीक्षक की तेज-तर्रार कार्यशैली के चलते अधीनस्थ पुलिस अधिकारी भी अपने कर्तव्यों का भली प्रकार से निर्वाह्न करते हुये नजर आते हैं। यही कारण है कि आईजीआरएस जनसुनवाई पोर्टल पर पुलिस विभाग से सम्बन्धित आने वाली शिकायतों का पुलिस बड़ी ही तेजी से समयबद्धता को ध्यान में रखते हुये गुणवत्तापूर्ण तरीके से शत-प्रतिशत निस्तारण किया जाता है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'