देश

national

92 छात्र छात्राओं को वितरण किए गए स्मार्टफोन

Thursday, November 24, 2022

/ by Today Warta



राकेश केशरी

स्मार्टफोन पाने के बाद बच्चों के चेहरे पर दिखी खुशी

कौशाम्बी। विधानसभा चायल के जयंतीपुर गांव स्थित राम सजीवन महाविद्यालय में 92 छात्र छात्राओं को ब्लॉक प्रमुख नेवादा प्रतिनिधी के द्वारा स्मार्टफोन वितरण किया गया। बतां दें प्रदेश सरकार द्वारा कालेजों में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत बुधवार को महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को 92 स्मार्ट फोन वितरण किये गयें। मुख्य अतिथि संदीप मिश्रा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधी नेवादा द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन प्रदान किया गया। स्मार्ट फोन पाकर  छात्र और छात्राओं के चेहरे खिल उठे। जैसा की आज के युग में बच्चों को डिजिटल से जोड़ना बेहद जरूरी है,स्मार्टफोन से बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत मिलती है। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का तकनीकी ज्ञान का स्तर भी बढ़ेगा। वही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा ने स्मार्ट फोन वितरण करते हुए कॉलेज के छात्रो को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा लाई गई इस योजना की प्रसंशा करतें हैं,यह योजना निश्चित छात्रों की पढाई में मदद करेगी। इससे हमारे देश के होनहार बच्चों का भविष्य बेहतर होगा। आज के युग में बच्चों को डिजिटल से जोड़ना बेहद जरूरी है इस स्मार्टफोन टेबलेट से बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी। इस मौके पर राम सजीवन सिंह विधि महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर सूबेदार सिंह व  शिक्षक उपस्थित रहें।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'