देश

national

पंचकल्याणक महा महोत्सव हेतु कस्बा में सुप्रभ सागर संघ का हुआ आगमन

Tuesday, November 22, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

बानपुर/ललितपुर। कस्बा में समस्त जैन समाज द्वारा भगवान आदिनाथ का पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन28 नवंबर से शुरू होने जा रहा है।इस आयोजन में मुनि श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज जी के परम शिष्य श्री सुप्रभ सागर का सोमवार सांय को टीकमगढ़ से कस्बा बानपुर में आगमन हुआ। महाराज श्री के आगमन को लेकर कस्बा में जगह-जगह स्वागत द्वार व उनके घरों के बाहर रंगोली से पूरे कस्बे को सजाया गया। समस्त जैन समाज व अन्य समाज लोग भी मुनि श्री को बिहार कराने सुबह ही से टीकमगढ़ पहुंच गए थे।एवं शाम को मुनि श्री का कस्बा में बड़े ही जोर शोर ढोल,डीजे,मोनी नृत्य पर थिरकते छोटी छोटी बालिका में बड़ा ही मनमोहक नृत्य करती हुई चल रही थी। युवाओं में मुनि श्री के आगमन को लेकर बड़ा ही उत्साह देखा गया। पंचकल्याणक का आयोजन कस्बा के बस स्टैंड के समीप क्रिकेट ग्राउंड पर होने जा रहा है।इस आयोजन को सफल बनाने तन मन धन का पूर्ण रुप से सहयोग करते देखे जा रहे हैं इस अवसर पर थाना पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दी गई।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'