देश

national

बाइक और टेंपो की टक्कर से एक युवक की मौत, एक दर्जन यात्री हुए घायल

Friday, November 11, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। कोतवाली क्षेत्र के भैसहरा गांव समीप गुरुवार देर शाम सवारियों से भरे टेम्पो ने बाइक में टक्कर मारने के बाद पलट गया। हादसे में बाइक सवार की मौत और टेम्पो सवार एक दर्जन सवारियां जख्मी हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। टेम्पो सवार एक मांगलिक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के भैंसहरा गांव समीप देर शाम एक शादी समारोह से सवारियां भरकर वापस लौट रही तेज रफ्तार टेम्पो ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मारने के बाद बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार आसीवन थाना क्षेत्र के जरुआ खेड़ा गांव निवासी रजनीश पुत्र गंगा प्रसाद की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका साथी सियाराम पुत्र लक्ष्मण घायल हो गया। अचलगंज थाना क्षेत्र के मवईया के रहने वाले श्याम सुंदर का चालीस वर्षीय बेटा शिवाकांत स्कूटी से किसी काम से गया था। देर शाम वह घर लौट रहा था। माखी थाना की ओर से आते समय शहर के दोस्तीनगर चौकी के पास डंपर की स्कूटी में टक्कर लगने से जख्मी हो गया। हादसे के बाद चौकी पर मौजूद आरक्षी कुलदीप सिंह ने आनन फानन जख्मी युवक जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'