देश

national

गैर इरादतन हत्या में तीन वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Friday, November 11, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। थाना मांखी पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या में वांछित तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। वादी प्रभुदयाल पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी रूपऊ थाना मांखी जनपद उन्नाव द्वारा 27 अगस्त को थाना मांखी पर लिखित तहरीर दी गई कि उनके पुत्र दिनेश की शादी 22 अप्रैल 2021 को ग्राम तोरियार में सीमा पुत्री मोहनलाल के साथ हुई थी। 22 अगस्त 2021 को सीमा अपने पति दिनेश के साथ मायके आयी थी जहां मोहनलाल , सुखबीर, बलबीर पुत्रगण महोनलाल, राधा पत्नी मोहनलाल व पुष्पेन्द्र नि0गण ग्राम तोरियार थाना मांखी जनपद उन्नाव द्वारा खाने मे कोई जहरीली चीज मिला कर वादी के पुत्र को खिला दिया, जिससे दौराने इलाज उसकी मृत्यु हो गई। प्राप्त तहरीर के आधारा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमे शुक्रवार को मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण मोहन लाल पुत्र शितलु ग्राम तोरियार मजरा कंजौरा थाना माखी, सीमा पुत्री मोहनलाल ग्राम तोरियार मजरा कंजौरा थाना माखी, राधा पत्नी मोहन लाल ग्राम तोरियार मजरा कंजौरा थाना माखी को ग्राम तोरियार से थानाध्यक्ष रामआसरे चौधरी व उप निरीक्षक लालजी सिंह यादव मय हमराह फोर्स द्वारा गिरफ्तार किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'