देश

national

भगवान श्रीराम के द्वारा तोडा धनुष तोडते ही लगे जय श्री राम के जयकारे

Saturday, November 26, 2022

/ by Today Warta



मोहल्ला वंशीपुरा में चल रही भव्य श्री रामलीला  

ललितपुर। श्री रामकथा रामलीला का भव्य आयोजन मोहल्ला वंशीपुरा में श्री हनुमान जी मंदिर पर 22 नवम्बर से प्रारंभ है। शिक्षा रामायण प्रचारक आदर्श रामलीला मंडल प्रयागराज के तत्वाधान में चल रही श्री रामलीला के पांचवे दिन धनुष यज्ञ का मंचन हुआ। जिसमें राजा जनक की पुत्री सीता जी के स्वयंवर का आयोजन हुआ। जिसमें दूर दराज के महाबली राजाओं के राजकुमारों ने भाग लिया। किन्तु कोई भी राजा उस धनुष को तोड नही पाया, किन्तु अयोध्या से राजा दशरथ के पुत्र भगवान श्रीराम चंद्र जी व उनके भाईयों ने यज्ञ में भाग लिया। और उन्होनें परशुराम जी के धनुष को एक ही झटके में उसे तोड दिया। तत्पश्चात राजा जनक ने दशरथ पुत्र भगवान श्री राम जी के साथ सीता जी का मंगल विवाह हुआ। इस दौरान मंगल गीतों का आयोजन हुआ। जिसे सुन स्रोता मुत्र मुग्ध हो उठे।  इस दौरान महंत अनंत प्रसाद पाण्डेय राममूर्ति दुबे सहित अनेक श्रद्वालुजन मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'