देश

national

पात्र व्यक्तियों को मिले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

Saturday, November 19, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा पत्र

ललितपुर। अनुसूचित जनजाति सहरिया जाति के पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष संजीव कुमार चौरसिया ने आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी पाली को एक पत्र सौंपा है। पत्र में उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र नगर पंचायत पाली में आदिवासी सहरिया जाति के पचास से अधिक परिवार स्थाई निवास करते हैं जिनके अमूमन एक ही मोहल्ले में कच्चे मकान बने हुये हैं। कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना का रजिस्ट्रेशन नगर पाली के सभी आदिवासी सहरिया परिवारों ने कराया जिसकी प्राथमिक जांच भी पूर्ण हो चुकी है किन्तु फिर भी मात्र 20 प्रतिशत के ही आवास स्वीकृत हुये और उनमें भी कडय़ों के खाते में किरत ही नहीं आयी। कि सहरिया जाति के सदस्यों के सामाजिक उत्थान की नैतिक जिम्मेवारी प्रत्येक की है जिसमें उनके घर बनवाकर सहायता की जा सकती है। कि सहरिया बस्ती में पूर्वयोजित कर कैंप लगवाकर उनके आवास निर्माण में क्या-क्या समस्यायें आ रही हैं इनका पता लगाया जाकर समाधान करना एवं शीघ्र उनके आवास बनवाया जाना अतिआवश्यक है। उन्होंने जिला प्रशासन से नगर पंचायत पाली की सहरिया वस्ती में, प्रधानमंत्री आवास योजना के सुलभ क्रियान्वयन हेतु समस्या समाधान कैंप लगवाये जाने और आवास निर्माण में आ रही समस्याओं का समाधान करने की मांग उठायी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'