राकेश केसरी
कौशाम्बी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ पहुंचे कौशाम्बी,महापुरुषों की मूर्तियों पर किया माल्यार्पण किया। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशाम्बी पहुंचे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ मे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर मां शीतला अतिथि गृह सिराथू के सामने स्थित हेलीपैड पर उतरा, वहां से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मां शीतला अतिथि गृह पहुंचे जहा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। डिप्टी सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अतिथि गृह परिसर में लगी महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। ज्ञात हो कि डिप्टी सीएम ने पहले कार्यकर्ताओं के साथ उसके बाद विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। डिप्टी सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से नगरीय चुनाव के लिए एकजुट होने को कहा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाए। विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लोगों को मिले। किसी भी विभाग से शिकायत न मिले नहीं तो कड़ी कार्यवाई की जायेगी।