इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित की चित्रकला प्रतियोगिता
ललितपुर। श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में यातायात माह के अंर्तगत सड़क सुरक्षा विषयक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में शिवानी यादव, रोशनी गौतम, साइना खान, प्रियंका राजन, हर्षिता राजा, कल्पना, लवली पंथ, विजेता साहू, अर्चना रजक, संध्या राजपूत आदि ने सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर पोस्टर चित्र बनाए।
इस मौके पर महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक कमलेश चौधरी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सिर्फ स्थान प्राप्त करना नहीं है बल्कि इसका उद्देश्य है कि सभी छात्र एवं छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी ठीक तरीके से प्राप्त हो सके। ताकि भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं के होने से बचा जा सके। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बारीकी से यातायात के नियम बताए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने निबंध लेखन के लिए सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी पर विचार रखे। उनके द्वारा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी है। साथ ही कहा कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें।
जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग प्रभारी अंशुल दुबे ने कहा कि सबसे पहले सभी विद्यार्थियों को स्वयं संकल्प लेना होगा कि वो यातायात नियमों का पालन करेंगे, और फिर अन्य लोगों को भी यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी करेंगे। सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता साहू प्रथम, हर्षिता राजा बुंदेला द्वितीय, लवली पंथ तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं दो पारितोषक कल्पना, शिवानी यादव को भी दिए गए।
प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल में भूमिका में डॉ खुशबू सिद्दीकी, डॉ नीरज सिंह, डॉ पुष्पेंद्र कुमार रहे। इस मौके पर प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी समेत आदित्य मिश्रा, राकेश राजन, डॉ रामेन्द्र कुमार, डॉ सल्लन अली, प्रदीप कुमार, एकता शर्मा, नितिन जैन, रीमा यादव, आरजू जैन, अभिषेक रावत, सुमन कुमार, नीतू शर्मा, सुमिता पांडेय, रोहित रावत, अनुज सेन, महेंद्र झा, आकाश राय, प्रदीप गंगेले, भगवानदास आदि मौजूद रहे।