देश

national

महिला को न्याय न मिलने पर भाकियू ने एसडीएम व सीओ को सौपा ज्ञापन

Wednesday, November 23, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। सरकार महिला सुरक्षा को लेकर तरह-तरह की मुहिम चलाकर दोषियों को कड़ी सजा देने का काम कर रही है,स्कूल व कालेजो में प्रशासन द्वारा महिलाओं को जागरूक किया जाता है,वही पिपरी पुलिस महिलाओं को न्याय दिलाने में विफल हो रही है। बतां दें कि पिपरी थाना क्षेत्र के बल्हेपुर गांव निवासिनी बबली देवी पत्नी सूरज सिंह यादव को परिवार के दबंग किस्म के लोगो ने गाली,गलौज, अभद्रता व मारपीट किया,जिसकी लिखित शिकायती पत्र पीडिता के द्वारा पिपरी पुलिस को दिया गया। वही मामले में पिपरी पुलिस न तो दबंगों को थाने लाई और न ही ताछ किया। मामले को लेकर महिला ने भा0 कि0 यु0 भानु संगठन से गुहार लगाईं ताकि उसको न्याय मिल सके। जिलाध्यक्ष संजय सिंह यादव के अगुवाई में सैकड़ो किसानो ने बुधवार को चायल तहसील पहुचे, जहां चायल उपजिलाधिकारी मनीष यादव व सीओ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग कि गई यदि दो दिन के अंदर पिपरी पुलिस दबंगों को गिरफ्तार कर कोई कार्यवाही नहीं करती है तो भा० कि० यु० भानु संगठन महिला को न्याय दिलाने के लिये धरने पर बैठने को बाध्य हो जाएगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'