राकेश केसरी
कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र के अहिरारा गांव के बोहादा तालाब के पास हैण्डपंप लगाने की मांग पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर ग्राम पंचायत ने हैण्डपंप तो लगा दिया,लेकिन मानको की अनदेखी करके लगाया गया हैण्डपंप पानी नही दे रहा,जिसको लेकर ग्रामीणो ने मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत की है। ग्रामीणो की शिकायत को मुख्य विकास अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए बीते 19 नवम्बर 2022 को स्वयं एवं खंड विकास अधिकारी सिराथू के साथ मौके पर हैंडपंप की शिकायत की हकीकत देखी तो शिकायत कर्ता की शिकायत सही निकली। मौके पर सीडीओ ने ग्राम प्रधान को आदेशित किया कि हैंड पंप में जो भी कमी है तत्काल मानक के अनुरूप सही कराये, लेकिन पांच दिन बीतने के बाद भी कोई कार्य हैंड पंप में नहीं किया गया इससे यही साबित होता है की सीडीओ का आदेश ग्राम प्रधान के ठेंगे पर है,प्रधान सीडीओ का आदेश नही मानते,खराब हैंड पंप का कार्य नहीं कराया अब देखते है कि विकास के दोनो मुखिया ग्रामीणों की शिकायत पर क्या करते है या फिर ग्राम प्रधान को ऐसे ही भ्रष्टाचार करने की छूट देते है।