राकेश केसरी
चायल,कौशाम्बी। चायल तहसील क्षेत्र के बलीपुर टाटा गांव में हर घर जल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य चल रहा है। पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य ठेकेदार को जल निगम ने दिया है,यह ठेकेदार ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए इंटरलॉकिंग और नाली को तहस नहस करने में लगा हुआ है,जिससे ग्राम पंचायत की संपत्ति का बड़ा नुकसान हो रहा है। ठेकेदार के मनमानी तरीके से जल निगम के पाइप लाइन डालने के मामले में अभी तक ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड नहीं किया गया है। जल शक्ति मिशन के तहत गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने के नियमो के तहत ठेका मिलने के बाद भी नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। जल निगम द्वारा बलीपुर टाटा में उल्लिखित योजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है,जिसके कारण बस्ती में भी इंटरलॉकिंग एवं नालियों को ठेकेदार और उनके मजदूरों ने तोड़ दिया गया है,सरकारी संपत्ति नष्ट करने के मामले में अभी तक ठेकेदार पर मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है,नाली और इंटरलॉकिंग तोड़ दिए जाने के चलते ग्राम वासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित ठेकेदार अमित कुमार से ग्रामीणों ने कहा कि उजड़े हुए इंटरलॉकिंग नाली को मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण बनाया जाए,लेकिन दबंग ठेकेदार पंचायत विभाग के अधिकारियों से लेकर जल निगम के अधिकारियों के सम्मान के विपरीत अभद्र बातें करने लगा है।