राकेश केसरी
परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस ने शव को भेजा पीएम
सरायअकिल,कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के रक्सराई गांव में देर रात अपनी जिंगदी से तंग आकर एक किशोर ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही परिवार वालों को सूचना मिली तो,परिवार में कोहराम सा मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। विक्रम गुप्ता 16 वर्ष पुत्र स्वर्गीय नवरंगी लाल गुप्ता जो खेती बारी करके परिवार का भरण पोषण करता था,आसपास के लोगों का कहना था मां और बहन की दिमागी हालत ठीक नहीं है। वही घर में किसी बात को लेकर नाराज होकर किशोर ने बीती रात 11 बजे फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिवार वालों को पता चला तो परिवार में कोहराम मच गया। पिता की भी मृत्यु करीब 15 साल पहले हो गई है,घर में किशोर का बाबा साथ में रहता है,गांव के लोगों ने बताया कि बाबा से ही कुछ कहासुनी को लेकर नाराज होकर किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंचे थाना सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह व उपनिरीक्षक अमित कुमार पटेल ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुट गए हैं।