राकेश केशरी
म्योहर, कौशाम्बी। । बाइक सवार अपने ननिहाल म्योहर गांव का मेला देखने आ रहा था तभी नोहर गांव के समीप अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी, मौजूद लोगों ने घायल को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल मंझनपुर इलाज हेतु भेज दिया इलाज के दौरान घायल की हुई मौत।मृतक आर्यन पुत्र अशोक कुमार जिसकी उम्र 19 वर्ष है मर्दानपुर मनौरी थाना पुरामुफ्ती का निवासी है , वह अपने नाना म्योहर निवासी रामभवन पुत्र जगरूप के यहां मेला देखने आ रहा था तभी अचानक म्योहर गांव के पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसकी वजह से वह पूरी तरह घायल हो गया मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को बुलाकर घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर भेज दिया इलाज के दौरान घायल की हुई मृत्यु।

Today Warta