देश

national

24वीं जनपद स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का सांसद ने किया रंगारंग शुभारंभ

Friday, November 4, 2022

/ by Today Warta



राकेश केशरी

सांसद खेल महोत्सव जिले की खेल प्रतिभाओं को हुनर दिखाने का सशक्त मंच  -विनोद सोनकर

सांसद ने प्रतियोगिता में विजेता सभी एथिलिटों को खेल किट देने की घोषणा

कौशाम्बी। श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा मंझनपुर में माध्यमिक विद्यालयों की 24 वीं जनपद स्तरीय दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में सांसद विनोद सोनकर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे, उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की आराध्य देवी सरस्वती के मूर्ति के सम्मुख पूजा आर्चना के उपरांत दीप प्रज्वलन से की, मेजबान विद्यालय श्री दुर्गा देवी इंटर कालेज की छात्रा आंचल ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया, स्वागत के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ने मुख्य अतिथि को बुके भेंटकर बैज अलंकरण किया साथ ही अंगवस्त्रम भेंट किया, जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक को प्राचार्य श्री दुर्गा देवी इंटर कालेज ने बुके, बैज अलंकरण और अंगवस्त्र भेंट किया। जबकि प्रवक्ता रामबाबू केसरवानी ने प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष राम सुंदर सिंह को खेल भावना की प्रतीक टोपी भेंट कर बैज अलंकरण किया, अतिथियों के सम्मुख मेजबान विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया, इसी विद्यालय की छात्राओं ने रंगीला मारो ढोलना के गाने पर समा बांध दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सांसद ने कहा कि जनपद में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है आवश्यकता है तो केवल उचित सुविधा और मंच प्रदान करने की जनपद की एक बेटी ने सात समंदर पार न केवल देश का मस्तक गर्व से ऊंचा किया है बल्कि कौशाम्बी का मान भी बढ़ाया है, इस दिशा में मेरे द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव जनपद के खेल प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का सशक्त मंच बनकर कर सामने आया है। हजारों की संख्या में प्रतिभाग करने वाले युवा इसकी तस्दीक करते हैं, मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य चुन्नीलाल सरोज ने स्वागत उद्बोधन ज्ञापित किया, जिला विद्यालय निरीक्षक ने सांसद कौशाम्बी को आतिथ्य स्वीकार करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के सम्मुख 800 मीटर सीनियर बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग की रेस आयोजित की गई तथा विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र  वितरित किया गया, इन प्रतियोगिताओं को जिला क्रीड़ा सचिव श्यामलाल तथा मार्शल  ऑफ दी मीट अवध कुमार क्रीड़ा प्रमुख रामसूरत की देखरेख में संपन्न किया गया, इस पर अवसर वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र सोनकर, सिरीश पांडे  धर्मा देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रामकिरन त्रिपाठी, हुब लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जीवन लाल, केशन सिंह,पूर्व क्रीड़ा सचिव चंद्र भूषण पांडे, सांसद के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांडे सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन दुर्गा देवी इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक लाल बिहारी ने की इसके अतिरिक्त कई विद्यालय के प्रधानाचार्य, क्रीड़ा प्रमुख और शिक्षक मौजूद रहे। 


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'