देश

national

292 करोड़ से बने गंगा पुल में दरार, सेतु निगम के अफसरों में हड़कंप मचा

Wednesday, November 16, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

पल्लवी पटेल ने डिप्टी सीएम पर कह दी तीखी बात, मीडिया के सवालों पर केशव की नसीहत, ऐसे सवालो से बचे मीडिया

कौशाम्बी। यूपी के कौशांबी में 292 करोड़ की लागत से बने गंगा पुल में दरार आने के बाद से राज्य सेतु निगम के अफसरों में हड़कंप मचा है। 9 महीने पहले चालू इस पुल के दोनों तरफ जवाइंडिंग में लगभग 4 इंच तक गैप हो गया है। रेलिंग से सटकर आ रही दरारें हररोज बढ़ती ही जा रही है। हालांकि राज्य सेतु निगम के अफसरों ने सीमेंट का घोल डालकर इन दरारों को छिपाने का भरकम प्रयास किया, लेकिन अपने मंसूबो में वह सफल नही हो सके। अब इस मामले में सियासत भी गरमा गई है। सपा और अपनादल गठबंधन की सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने ट्वीट कर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पल्लवी पटेल ने बिना नाम लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को घेरा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 'मैं शुरू से कह रहीं हूँ कि उत्तर प्रदेश में निर्माण एवं ठेका-पट्टा में एक संगठित गिरोह सुनियोजित लूट कर रहा है, और मेरा सीधा आरोप सरकार के एक उपमुख्यमंत्री पर है। वास्तव में वो ठेकेदार मंत्री है और इस समूह का सरगना है, उन्होंने आगे लिखा कि मैं कौशांबी में ट्रामा सेंटर, ओवरब्रिज, अतिथि गृह समेत अन्य सभी प्रकार के निर्माण कार्य की तरफ भी आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहती हूँ। मैं इन सब कार्यो में सरकार और अधिकारियों के मिलीभगत की जांच मुख्यमंत्री जी के निगरानी में कराने की मांग करती हूँ। वहीं पल्लवी पटेल के ट्वीट पर आज कौशांबी पहुंचे डिप्टी डीएम केशव प्रसाद मौर्य से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस संबंध में जवाब देना उचित नही समझता हूँ। जवाब देने के बजाए केशव प्रसाद मौर्य मीडिया को ही नसीहत देते नजर आए और कहा कि ऐसे सवालो से मीडिया को बचना चाहिए। बता दें की सेतु में दरार पर केशव मौर्य के ये कोई पहला बयान नही है, बीते माह केशव मौर्य ने एक मीडियाकर्मी के सवाल पर उसे ही ठेकेदार बता दिया था और जवाब देने से बचते रहे। बतादें की कौशांबी जिले को प्रतापगढ़ से जोड़ने वाले इस शहजादपुर सेतु का निर्माण 292 करोड़ की लागत में 9 महीने पहले किया गया था। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने वीरांगना दुर्गा भाभी के नाम पर इस सेतु की नींव रखी थी। 9 महीने पहले ही इस पुल को लोगो के लिये चालू कर दिया गया। पुल में दरार आने के बाद राज्य सेतु निगम के अधिकारियों ने इस पर पर्दा डालने के लिए सीमेंट का घोल दरारों में डलवाया। इसके बावजूद भी वह छिपाने में नाकाम रहे। पुल के दोनों तरफ जवाइंडिंग में लगभग 4 इंच तक गैप हो गया है। रेलिंग से सटकर आ रही दरारें हररोज बढ़ती ही जा रही है। जिससे राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'