इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ऋषभ दुबे ने किया 22 वी बार रक्तदान
ललितपुर। जय अंबे रक्तदान समिति दिन पर दिन हर जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। ऐसे ही ननदवारा निवासी यादव परिवार की एक जरूरतमंद महिला वन्दना यादव के लिए ब्लड की आवश्यकता थी, जिसका ब्लड ग्रुप मिलना संभव नहीं हो पा रहा था, जिसको फे्रश ए पोजिटिव ब्लड की आवश्कता थी, जो की जिला चिकित्सालय में भर्ती थी। परिवार के सभी लोगों ने अपना ब्लड ग्रुप चेक कराया, लेकिन किसी का भी नहीं मिला मरीज के परिजन काफी परेशान थे। जब इसकी सूचना मरीज के भाई पुष्पेंद्र यादव द्वारा जय अंबे रक्तदान समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर को मिली कि उसके परिवार के सदस्य को ए पॉजिटिव की तुरंत आवश्यकता है और उसे कहीं ब्लड नहीं मिल रहा है तो समिति अध्यक्ष ने तुरंत अपनी समिति के सदस्य ऋषभ दुबे से संपर्क किया। उन्होंने तुरंत ब्लड बैंक जाकर 22 वी बार रक्तदान किया मरीज के परिजनों ने समस्त जय अंबे रक्तदान समिति और रक्तदाता ऋषभ दुबे का आभार प्रकट किया और समिति के अध्यक्ष से कहा कि आपकी ही पहल से हमारे मरीज को एवं सभी जरूरतमंदों को नया जीवन मिल रहा है। इस मौके पर अध्यक्ष दीपक राठौर, सलमान खान एसबी, चन्दन सिंह अहिरवार, जितेंद्र राठौर, विशाल यादव, शरद तिवारी मौजूद रहे।