Showing posts with label Uttarakhand. Show all posts
Showing posts with label Uttarakhand. Show all posts

एक ही सपना – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड बनना है": सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा ट्रेंड

No comments

Sunday, May 18, 2025

 


सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया वायरल होता है, लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो और ट्रेंड वायरल हो गया है, जिसने न सिर्फ लोगों को हँसाया, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर दिया है। वायरल वीडियो में एक युवक बड़े गर्व से कहता है – "एक ही सपना है – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड बनना है।" यह लाइन इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते एक जबरदस्त मीम ट्रेंड बन गया।

इस ट्रेंड की शुरुआत एक साधारण वीडियो से हुई थी, जिसमें एक युवा लड़का अपने जीवन का लक्ष्य बताता है – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पाना। इस सरल लेकिन मजेदार बयान को लोगों ने मीम्स और सटायर के ज़रिए इतना वायरल कर दिया कि यह देशभर के युवाओं की चर्चा का विषय बन गया।

सोशल मीडिया पर बाढ़

ट्विटर (अब X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस ट्रेंड से जुड़े हज़ारों मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। कई यूज़र्स ने तो इसे UPSC, JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के स्तर की नौकरी बता डाला। कुछ ने लिखा – "सपने बड़े रखो, जैसे – विशाल मेगा मार्ट का सिक्योरिटी गार्ड बनना।" वहीं कुछ रचनात्मक यूज़र्स ने कोचिंग क्लासेस, मॉक इंटरव्यू और टॉपर की स्ट्रेटेजी जैसे मजाकिया वीडियो बना डाले।

मजाक में छुपा समाज का सच

जहाँ एक ओर यह ट्रेंड देखने में बेहद मजेदार है, वहीं दूसरी ओर यह हमारे समाज की बेरोज़गारी और नौकरी की किल्लत पर व्यंग्य भी है। भारत के छोटे शहरों में आज भी ऐसी नौकरियां – जैसे कि मॉल में सिक्योरिटी गार्ड – स्थायित्व और सम्मान का प्रतीक मानी जाती हैं। यह मीम ट्रेंड उन युवाओं की वास्तविकता को उजागर करता है जो सीमित अवसरों के बीच भी किसी नौकरी के लिए अपना सब कुछ झोंक देते हैं।

ब्रांड को मिली फ्री पब्लिसिटी

विशाल मेगा मार्ट की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इतना तय है कि इस ट्रेंड से ब्रांड को जबरदस्त प्रचार मिल रहा है। लोग मजाक में सही, लेकिन विशाल मेगा मार्ट का नाम अब हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गूंज रहा है।

निष्कर्ष

यह ट्रेंड हमें यह भी याद दिलाता है कि इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी वायरल हो सकता है – चाहे वह किसी गंभीर मुद्दे पर हो या फिर एक सिंपल सपने पर। "एक ही सपना" आज का मजाक है, कल शायद किसी के लिए प्रेरणा बन जाए।

जोशीमठ : भू-धंसाव ने लिया विकराल रूप, घरों और सड़कों में पड़ रही बड़ी-बड़ी दरारें

No comments

Saturday, January 7, 2023




जोशीमठ(चमोली)। उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव विकराल रूप लेता जा रहा है। घरों और सड़कों में पड़ रही बड़ी-बड़ी दरारें लोगों को डरा रही हैं। अभी तक क्षेत्र से किसी हादसे की खबर नहीं थी, लेकिन इसी बीच शुक्रवार को एक मंदिर के धराशायी होने की खबर से लोगों में दहशत बन गई है। जानकारी के अनुसार, सिंहधार वार्ड मे मां भगवती का मंदिर ढह गया। जिसके बाद से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ भू-धंसाव के कारण अति संवेदनशील (डेंजर जोन) वाले क्षेत्रों में बने भवनों को तत्काल खाली कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है और चरणबद्ध ढंग से संवेदनशील जगहों से सबको शिफ्ट किया जाएगा। उधर, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जोशीमठ भू-धंसाव की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री के सचिव को भेज दी है। डीएम ने बताया कि नगर में कुल 561 भवनों में दरार आई है। जोशीमठ की जांच के आधार पर गांधी नगर में 127, मारवाड़ी में 28, लोअर बाजार नृसिंह मंदिर में 24, सिंहधार में 52, मनोहर बाग में 69, अपर बाजार डाडों में 29, सुनील में 27, परसारी में 50, रविग्राम में 153 सहित कुल 561 भवनों में दरार आई है। वहीं, शुक्रवार को गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार और आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने भू-वैज्ञानिकों की टीम के साथ जोशीमठ में भू-धंसाव को लेकर प्रभावित क्षेत्रों का गहन सर्वेक्षण किया। सचिव रंजीत सिन्हा ने कहा कि जोशीमठ नगर में भू-धंसाव के कारणों की जांच की जा रही है। टीम की ओर से हर नजरिए से समस्या का आंकलन किया जा रहा है। घरों में दरारें चिंताजनक हैं। अभी तात्कालिक रूप से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना हमारी प्राथमिकता है।  जोशीमठ में भू-धंसाव को देखते हुए एसडीआरएफ ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए यहां तीन और टीमें तैनात की गई हैं। पहले यहां तीन टीमें तैनात रहती थीं। एसडीआरएफ के अधिकारियों को यहां पल-पल निगरानी के निर्देश पुलिस मुख्यालय ने दिए हैं। बदरीनाथ मास्टर प्लान का कार्य कर रही पीआईयू डिविजन लोनिवि की तकनीकी कार्मिकों की टीम अब जोशीमठ का तकनीकी सर्वे करेगी। यह टीम प्रभावित परिवारों के भवन, होटलों का सर्वे कर नुकसान का आकलन करेगी। अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।


ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

No comments

Wednesday, January 4, 2023

 



राकेश केशरी

रेलवे स्टेशन पर लाइन क्रॉस कर रही थी, महिला

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली के सिराथू रेलवे स्टेशन के समीप बने केबिन के सामने बुधवार की सुबह एक मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी व सैनी पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस महिला की शिनाख्त कराने में जुटी है। सिराथू रेलवे स्टेशन से कानपुर की ओर बने केबिन के सामने बुधवार की सुबह महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। कानपुर की ओर से प्रयागराज की तरफ एक मालगाड़ी जा रही थी। तभी रेलवे लाइन पार करते समय महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। हालांकि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि यह महज एक हादसा है या फिर महिला ने आत्महत्या किया है, इसकी जांच की जा रही है। सिराथू चैकी प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। सिराथू रेलवे स्टेशन के आसपास के सभी गांव के ग्राम प्रधान एवं नागरिकों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। शव की शिनाख्त होने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। जिस महिला की मौत हुई है, वह लाल रंग का फुल स्वेटर पहने हुई है। महिला ने एक लाल रंग का शॉल भी ओढ़ रखा था। ट्रेन की चपेट में आने से महिला का चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है। जिससे शिनाख्त करने में परेशानी हो रही है।

एम एल मेमोरियल कान्वेंट स्कूल में क्रिसमस मेले का हुआ आयोजन

No comments

Tuesday, December 27, 2022



राजीव गुप्ता

सराय अकिल,कौशाम्बी। सराय अकिल के एम एल मेमोरियल कान्वेंट स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस मेले का आयोजन किया गया,जिसमे बच्चों ने मेले में चाट, गोलगप्पे,चुरमुरा आदि विभिन्न प्रकार के खाने पीने की सामग्रियां तैयार किया।बच्चों के साथ में अभिवावक भी मेले का आनन्द लेते रहे। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक मोतीलाल गुप्ता डायरेक्टर मोनिका गुप्ता, एम डी, निहाल गुप्ता,एवम प्रधानाचार्य आनन्द द्विवेदी के साथ समस्त  स्टाफ एवम अभिभावक शामिल रहे।


नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर आरक्षण की सूची जारी होते ही बदला समीकरण

No comments

Monday, December 5, 2022



राकेश केसरी

कौशाम्बी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के आरक्षण की सूची नगर निकाय लखनऊ द्वारा जारी कर दिए जाने के बाद जिले के लगभग सभी नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद क्षेत्र में तमाम संभावित दावेदार चारों खाने चित्त दिखाई पड़ रहे हैं अध्यक्ष पद के आरक्षण की सूची जारी होने के बाद नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के चुनाव के समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं शासन द्वारा जारी की गई अध्यक्ष पद के आरक्षण की सूची की जानकारी मिलने के बाद तमाम संभावित अध्यक्ष पद के दावेदारों के चेहरे उतर गए हैं कई महीने से अध्यक्ष पद के संभावित दावेदारों ने लाखों रुपए खर्च कर सड़कों पर बैनर पोस्टर होल्डिंग लगा कर प्रचार करना शुरू कर दिया था घर-घर जाकर संभावित प्रत्याशी जनसंपर्क कर रहे थे आने वाले दिनों में संभावित दावेदारों को नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अध्यक्ष पद की कुर्सी सपने में दिखाई पड़ रही थी लेकिन अचानक आरक्षण की सूची जारी होने के बाद अध्यक्ष पद के तमाम संभावित दावेदारों को चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिल सका है जिससे संभावित दावेदारों के चेहरे पर मायूसी छा गई है बैनर पोस्टर होल्डिंग में लगाए गए लाखों रुपए उनका बर्बाद होता दिखाई पड़ रहा है 


शासन द्वारा नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के आरक्षण की सूची जारी किए जाने के बाद गली नुक्कड़ चौराहे पर जन चर्चाएं तेज हो गई है प्रत्याशियों के उतरे चेहरे देखकर तमाम लोग चर्चाएं करने लगे हैं और जिन लोगों को नगर पंचायत और नगरपालिका परिषद में शासन ने चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया है ऐसे संभावित दावेदार घर के भीतर मायूस चेहरा लेकर सिमट गए हैं अध्यक्ष पद के तमाम संभावित दावेदारों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो चुके हैं सूची जारी होने के बाद जिन लोगों को नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में चुनाव लड़ने का मौका दिखाई पड़ रहा है उनके चेहरे खुशी से झूम रहे हैं अब उन्हें जनता अध्यक्ष पद पर पहुंचाती है या मतगणना के बाद उन्हें भी मायूसी हाथ लगती हैं यह तो भविष्य के गर्त में है  


सीडीपीओ कार्यालय सरसवां में हंगामा,लिपिक पर लगाया कम राशन देने का आरोप

No comments

Wednesday, November 16, 2022


राकेश केसरी

कौशाम्बी। सीडीपीओ कार्यालय सरसवां में बुधवार को स्वयं सहायता समूह के लोगों ने राशन वितरण में अनियमितता को लेकर हंगामा किया। राशन वितरण कर रहे लिपिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने अधिकारियों से भी वार्ता की। उनका यह भी आरोप है कि लिपिक लंबे समय से यहां तैनात है, ऐसे में वह मनमानी करने लगा है। इसके बाद समझाने बुझाने पर कम राशन लेकर चले गए। हालाकि अधिकारियों ने लिपिक पर पूर्व में इस प्रकार के आरोप लगाने की बात कहते कार्रवाई की कही है। सरसवां सीडीपीओ कार्यालय से करीब एक सप्ताह से ड्राई राशन का वितरण हो रहा है। बुधवार को रायपुर, रानीपुर, हटवा व भारतपुर गांव के समूहों को राशन का वितरण होना था। समूह के सदस्य राशन लेने पहुंचे तो वहां तैनात लिपिक आशीष कुमार उनको कम राशन दे रहे थे। उनका आरोप है कि लिपिक से पूरा राशन देने की बात कही तो वह आन कानी करने लगे। बात वाद विवाद तक पहुंच गई। इसके बाद समूह के सदस्यों ने हंगाम शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो लिपिक ने कुछ लोगों को पूरा राशन दिया। शेष को कम राशन देकर पूरे राशन पर हस्ताक्षर करा लिया। उनको बाद में बकाए राशन देने का आश्वासन दिया। जय मां सरस्वती स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सरस्वती देवी ने बताया कि लिपिक हर माह इसी प्रकार से परेशान करता है। शिकायत के बाद भी कदम नहीं उठाया जा रहा है। इसके कारण गांव में सभी को राशन नहीं मिल पाता। किसी प्रकार कम राशन देकर लोगों को मनाना पड़ता है। बताया कि लिपिक यहां तीन साल से अधिक समय से तैनात है। ऐसे में वह अब मनमानी करने लगा है।

बोेले सीडीपीओ 

प्रभारी सीडीपीओा सरसवां सुशील कुमार ने मामले को लेकर कहा कि लिपिक के खिलाफ इस प्रकार की शिकायत लंबे समय से मिल रही है। इसको लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी से वार्ता होगी। इसके बाद लिपिक पर कार्रवाई होगी।

बोले लिपिक आशीष कुमार ने बताया कि कुछ पैकेट फटे होते हैं। इनको लेने से आंगनबाड़ी कार्यकत्री इंन्कार करती है। ऐसे में उनको कम राशन दिया जाता है। आंगनबाड़ी कम राशन में भी संतुष्ट हैं। गांव में वितरण हुुआ की नहीं यह जांच करना मेरी जिम्मेदारी नहीं है। वह गांव में क्या करती हैं इसकी जांच के लिए अन्य लोग हैं। कितनों को राशन दिया गया यह उनका काम है।


रक्तदान से बढ़कर और कोई दान नहीं है : दीपक राठौर

No comments



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ऋषभ दुबे ने किया 22 वी बार रक्तदान

ललितपुर। जय अंबे रक्तदान समिति दिन पर दिन हर जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। ऐसे ही ननदवारा निवासी यादव परिवार की एक जरूरतमंद महिला वन्दना यादव के लिए ब्लड की आवश्यकता थी, जिसका ब्लड ग्रुप मिलना संभव नहीं हो पा रहा था, जिसको फे्रश ए पोजिटिव ब्लड की आवश्कता थी, जो की जिला चिकित्सालय में भर्ती थी। परिवार के सभी लोगों ने अपना ब्लड ग्रुप चेक कराया, लेकिन किसी का भी नहीं मिला मरीज के परिजन काफी परेशान थे। जब इसकी सूचना मरीज के भाई पुष्पेंद्र यादव द्वारा जय अंबे रक्तदान समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर को मिली कि उसके परिवार के सदस्य को ए पॉजिटिव की तुरंत आवश्यकता है और उसे कहीं ब्लड नहीं मिल रहा है तो समिति अध्यक्ष ने तुरंत अपनी समिति के सदस्य ऋषभ दुबे से संपर्क किया। उन्होंने तुरंत ब्लड बैंक जाकर 22 वी बार रक्तदान किया मरीज के परिजनों ने समस्त जय अंबे रक्तदान समिति और रक्तदाता ऋषभ दुबे का आभार प्रकट किया और समिति के अध्यक्ष से कहा कि आपकी ही पहल से हमारे मरीज को एवं सभी जरूरतमंदों को नया जीवन मिल रहा है। इस मौके पर अध्यक्ष दीपक राठौर, सलमान खान एसबी, चन्दन सिंह अहिरवार, जितेंद्र राठौर, विशाल यादव, शरद तिवारी मौजूद रहे।

आधुनिक भारत के निर्माता थे पंडित नेहरू : कांग्रेस

No comments

Monday, November 14, 2022



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पं.जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें पं.जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस एवं भारत निर्माण दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया एवं उनके विचारों और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे। उन्होंने देश के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया। उन्होंने भारत एक खोज ग्रंथ की रचना की, जिसमें पूरे भारत की तस्वीर को उकेरा। पंडित नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं। उन्होंने देश के विकास के लिए अनेकों योजनाओं का क्रियान्वयन किया उन्होंने एआईआई एम्स, आईआईटी, भाखड़ा नांगल बांध सहित कई संस्थानों, सिंचाई परियोजनाओं एवं कई वित्तीय संस्थानों की स्थापना की। उन्होंने  अनेकों बैंकों एवं बीमा बचत सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु देश की सबसे विशाल बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना की। नेहरू जी की पृष्ठभूमि एक संपन्न परिवार से थी। लेकिन उन्होंने देश की स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व निछावर किया। स्वतंत्रता आंदोलन में वह 9 बार जेल गए। जिसमें प्रथम बार 6 दिसंबर सन 1921 को जेल गए और आखरी बार सन 1942 से 45 तक जेल में रहकर कुल 9 वर्ष जेल में बिताए। पंडित नेहरू एक राष्ट्रभक्त थे। पं.नेहरू ने देश की आजादी के बाद भी संसदीय लोकतंत्र की स्थापना, धर्मनिरपेक्षता सहित कई सामाजिक और राजनीतिक सुधार किए। साथ ही भारत के औद्योगीकरण के विकास को भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह, राकेश रजक एड, पवन विश्वकर्मा, अश्लम खान, नगर अध्यक्ष नवनीत किलेदार, अशोक कुमार स्वर्णकार, पर्वत लाल अहिरवार, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अंकित यादव, संजय जाटव, गजेन्द्र सिंह परमार, महेंद्र पनारी, हरीश सूरी, संतोष कुशवाहा आदि दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी मनीषा की हत्या

No comments

Sunday, November 6, 2022



राकेश केसरी

पुलिस ने दोनो हत्यारोपियो को किया गिरफ्तार,भेजा जेल 

कौशाम्बी। मुबारकपुर मनीषा हत्याकांड का खुलासा महेवाघाट पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने हत्या में मृतक की भाभी एवं भाभी के प्रेमी को चित्रकूट जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 4 मोबाइल फोन एवं आलाकत्ल तकिया (पिलो) बरामद किया है। मनीषा निषाद की हत्या 4 दिन पहले उसकी भाभी ने अपने अवैध संबंध का राज खुलने के डर से की थी। खुद को बचाने के लिए हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही थी। महेवाघाट थाना क्षेत्र मुबारकपुर गांव में रहने वाले पूर्व प्रधान कामता प्रसाद की 19 वर्षीय बेटी मनीषा निषाद की लाश 4 दिन पहले उसके घर के कमरे में मिली थी। लाश के नाक मुंह से खून निकल रहा था। दाहिने हाथ की नस कटी थी, लेकिन उससे खून नहीं निकलता मिला। शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान पोस्टमार्टम के दौरान मिले। पीएम रिपोर्ट में मनीषा की हत्या गला दबा कर किए जाने की बात सामने आई। पुलिस ने मनीषा के पिता कामता, भाई अजय शंकर, भाभी रितु से पूछताछ शुरू की। हत्या के बाद परिवार से पुलिस ने अलग अलग 3 दिन तक पूछताछ की। इस दौरान मृतक की भाभी रितु पुत्री जय गोपाल निषाद ने वारदात का सच पुलिस के सामने कबूल कर लिया। अपने इकबालिया जुर्म में रितु ने बताया कि शादी के 3-4 दिन पहले से राजकुमार पटेल पुत्र चुनबुड्डा निवासी बनाडी थाना कर्वी जनपद चित्रकूट से अवैध संबंध थे। जिसकी जानकारी 1 नवंबर को ननद मनीषा को हो गई थी। जिसे छिपाने के लिए उसने राजकुमार को 2 नवंबर को बुलाकर मनीषा की तकिये से गला दबा कर हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या बनाने के लिए लाश की कलाई की नस काट दी गई। ताकि किसी को उन पर शक न हो। इंस्पेक्टर महेवाघाट रोशन लाल ने बताया कि मनीषा हत्याकांड में मृतक की भाभी रितु एवं राजकुमार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल तकिया, एक चाकू एवं 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आरोपियों ने अपने अवैध संबंध को छिपाने के लिए सुनियोजित तरीके से घटना कारित की थी। इन्हे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

इनामी खनन माफिया की गिरफ्तारी करने पहुंची यूपी पुलिस की ग्रामीणों की भिड़ंत, फायरिंग में महिला की मौत

No comments

Thursday, October 13, 2022

काशीपुर/मुरादाबाद। पचास हजार रुपये के इनामी खनन माफिया की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड में कुंडा के ग्राम भरतपुर में दबिश देने पहुंची यूपी की ठाकुरद्वारा पुलिस और  एसओजी टीम की ग्रामीणों से भिड़ंत हो गई। परस्पर फायरिंग में जसपुर के ज्येष्ठ उपप्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर (28) की मौत हो गई और छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। पचास हजार रुपये के इनामी खनन माफिया की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड में कुंडा के ग्राम भरतपुर में दबिश देने पहुंची यूपी की ठाकुरद्वारा पुलिस और  एसओजी टीम की ग्रामीणों से भिड़ंत हो गई। परस्पर फायरिंग में जसपुर के ज्येष्ठ उपप्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर (28) की मौत हो गई और छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें से दो को गोली लगी है, उनकी हालत गंभीर है। भुल्लर की तहरीर पर कुंडा पुलिस ने यूपी पुलिस के 10-12 जवानों पर हत्या का केस दर्ज किया है। ठाकुरद्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि 13 सितंबर को पुलिस दल पर हमला करने वाला इनामी खनन माफिया जफर भरतपुर में जसपुर के ज्येष्ठ उपप्रमुख भुल्लर के यहां छिपा हुआ है। ठाकुरद्वारा कोतवाल योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी टीम ने बुधवार शाम भुल्लर के फार्म हाउस की घेराबंदी कर ली। सादे कपड़ों में अनजान लोगों को देखकर परिजनों ने ललकारा। मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर के अनुसार, ग्रामीणों ने पुलिस टीम को बंधक बना लिया और फायरिंग की। गोली लगने से दो और संघर्ष में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि यूपी पुलिस की फायरिंग में ड्यूटी कर घर लौट रही गुरजीत को गोली लग गई। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। 

 गुस्साए लोगों ने राजमार्ग किया जाम, अफसरों से झड़प

महिला की मौत से नाराज स्थानीय लोगों ने कुंडा थाने के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग  को जाम कर दिया। वे पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। तनाव के मद्देनजर ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले की पुलिस फोर्स मौके पर बुला ली गई। इस दौरान गुस्साए लोगों की अफसरों से तीखी झड़प हुई। देर रात तक ग्रामीण धरने पर बैठे थे। 

दोषी बख्शे नहीं जाएंगे 

ऊधमसिंह नगर पुलिस को गंभीरता से जांच के निर्देश दिए हैं। पहले गोली किसने चलाई, यह भी जांच की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

-अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड

बंधक बनाकर छीने हथियार

माफिया जफर की तलाश में ठाकुरद्वारा के पास घेराबंदी की तो वह उत्तराखंड के भरतपुर पहुंच गया। वहां गई हमारी टीम को बंधक बना लिया गया। उनके हथियार भी छीन लिए गए।

-शलभ माथुर, डीआईजी, मुरादाबाद 

बांग्लादेशी युवक अपने मंसूबे पूरे करने में जुटा था, पुलिस के सत्यापन अभियान पर उठ रहे सवाल

एसओजी प्रभारी समेत पांच लापता पुलिसकर्मी बाद में मिले

टीम पर हमले के बाद पुलिसकर्मियों के तीन शस्त्र भी गायब हैं। एसओजी प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी लापता बताए गए, लेकिन बाद में वे मिल गए। 


भगवान वाल्मीकि जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया

No comments

Saturday, October 8, 2022



मोहम्मद यूसुफ

कानपुर। मोतीझील बाल्मीकि उपवन मोतीझील में महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव केंद्रीय मेला कमेटी की ओर से आदि ग्रन्थ रामायण के रचयिता भगवान वाल्मीकि का अभिषेक गंगा जल,शहद,दूध,दही धी के उपरांत हवन भी किया गया। इसके बाद सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने 9अकटूबर को फूलबाग में परमपूज्य डा, मोहन भागवत विचारों को सुनने को सभी पदाधिकारियों को पहुंचने की अपील की शाम को बाल्मीकि उपवन में रजत जयंती वर्ष पर 5100दीपक जलाकर प्रांगण को रोशनी से जगमगा दिया गया।

प्रमुख रूप से राम जियावन सागर, अरूण समुदे, राजकुमार वर्मा, अरुण समुद्रे महामंत्री संचालक मंडल से रामगोपाल समुनदे, शिव राम समुदे, प्रकाश हजारिया, रामगोपाल सागर,डी, डी, सुमन, मुन्ना पहलवान, माता प्रसाद, कान्त बेरीशाल, अशोक राइटर, नरेंद्र खन्ना, अशोक भारती, सुरेश भारती, मुन्ना हजारिया, हरभजन ननहेट, शिवराम मकोरिया,राम स्वरूप,बबलू खोटे, रमेश करोचिया, राकेश ताराचंद, विनोद एडवोकेट, रामगोपाल बाल्मीकि, कुसुम बक्सी,प्रेमा देवी, प्रतिभा चौधरी, आरती त्रिवेदी,शिवा पांडे, महेंद्र पाल,हरी ओम बाल्मीकि,मान सिंह, धनश्याम गहरवार, अशोक समाट, बृजेंद्र मकोरिया, सचिन सवेरा, नीरज बाधमार, अरविंद बाल्मीकि,धरमू ,प्राशू चौधरी उपस्थित रहे।अभिषेक समारोह का पूरा कार्यक्रम पंडित कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में हवन पूजन व प्रसाद वितरण किया गया।‍

उत्तरकाशी में हिमस्खलन की चपेट में दबे 58 पर्वतारोही, लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 28 लापता, चार की मौत

No comments

Wednesday, October 5, 2022



उत्तरकाशी।  उच्च हिमालयी क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए निकला 58 पर्वतारोहियों का दल मंगलवार सुबह हिमस्खलन की चपेट में आ गया। सूचना पर वायुसेना ने रेस्क्यू अभियान चलाकर 26 लोगों को बचा लिया जबकि चार लोगों के शव निकाले जा सके। इनमें से दो प्रशिक्षु और दो महिला प्रशिक्षक शामिल हैं जबकि, 28 लोग लापता हैं। इनमें नौ उत्तराखंड के हैं। एसडीआरएफ की डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। लापता लोगों में हिमाचल प्रदेश के एक लेफ्टिनेंट कर्नल भी शामिल हैं। अब बुधवार सुबह फिर से बचाव अभियान चलाया जाएगा। उत्तरकाशी के नेहरू पर्वतारोहण संस्थान(निम) में 44 प्रशिक्षुओं, 8 प्रशिक्षकों सहित कुल 58 लोगों का दल 14 सितंबर को एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स के लिए निकला था। 25 सितंबर को यह दल डोकराणी बामक ग्लेशियर क्षेत्र में द्रौपदी का डांडा चोटी के बेस कैंप में पहुंचा। वहां से सभी चोटी के आरोहण के लिए 5670 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कैंप-1 तक पहुंचे। मंगलवार तड़के चार बजे यह दल द्रौपदी का डांडा चोटी(5771 मी.) पर पहुंचा। लेकिन, कैंप-1 में लौटते समय करीब 8.45 बजे दल भारी हिमस्खलन की चपेट में आ गया। इसकी सूचना करीब 10 बजे उत्तरकाशी स्थित निम के रजिस्ट्रार विशाल रंजन को मिली। उन्होंने डीएम अभिषेक रूहेला को इसकी जानकारी दी। डीएम ने तत्काल सरकार से मदद मांगी। इसके बाद सहारनपुर स्थित सरसावा एयरपोर्ट से वायुसेना के 2 चीता हेलीकॉप्टर रवाना हुए। बाद में एक हेलीकॉफ्टर बरेली एयरबेस भी रवाना हुआ। वहीं देहरादून से भी एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर से एसडीआरएफ की टीम रवाना हुई। देरशाम द्रौपदी का डांडा क्षेत्र में मौसम खराब हो गया। बर्फबारी के चलते रेस्क्यू आॅपरेशन रोकना पड़ा। डीएम ने बताया कि चार शव बरामद किए गए हैं जबकि वायुसेना और एसडीआरएफ ने 26 लोगों को बचा लिया है।  सूत्रों का कहना है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। डीएम अभिषेक रूहेला के अनुसार, मौसम खुलने बाद बुधवार को दोबारा से रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया जाएगा।

आपातकालीन सेटेलाइट नंबर जारी  

नेहरू पर्वतरोहण संस्थान, कंट्रोल रूम 7060717717, 9997254854

निम 8991122725, 8991117711

विशाल रंजन, रजिस्ट्रार, निम  9568919195, 9412420840

देवेंद्र सिंह पटवाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी, उत्तरकाशी 9456147974


एवलांस में दबने से पर्वतारोही सविता कंसवाल की मौत

No comments



इसी साल दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया था तिरंगा

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के लोंथरु गांव की निवासी पर्वतारोही सविता कंसवाल की निम हादसे में मौत हो गई है। सविता ने इसी साल मई माह में 15 दिन के अंदर एवरेस्ट और माउंट मकालू पर्वत सफल आरोहण कर नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था। मंगलवार सुबह द्रौपदी का डांडा चोटी में निम के एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स में गए प्रशिक्षकों में शामिल पर्वतारोही सविता की एवलांस में दबने से मौत हो गई।  देर शाम निम के प्रधानाचार्य अमित बिष्ट ने हादसे में एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल की मौत की पुष्टि की। सविता उत्तरकाशी जनपद की एक उभरती हुई पर्वतारोही थी। जिसने बेहद कम समय में पर्वतारोहण के क्षेत्र में अपना नाम बनाया था। सविता ने नेहरु पर्वतारोहण संस्थान से एडवांस और सर्च एंड रेस्क्यू कोर्स के साथ पर्वतारोहण प्रशिक्षक का कोर्स किया था।  सविता नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की एक कुशल प्रशिक्षक थी। इसी साल 12 मई को सविता ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) पर तिरंगा फहराया था। इसके 15 दिन बाद सविता ने माउंट मकालू (8463 मीटर) पर भी सफल आरोहण किया था। उसकी सफलता से उसके क्षेत्र और जनपदभर में खुशी की लहर थी। वहीं मंगलवार देर शाम सविता की मौत की खबर आने के बाद उसके गांव सहित जनपदभर में शोक की लहर फैल गई है।


अंकिता मर्डर केस: लोगों का गुस्सा उफान पर, फोटो लेकर किया प्रदर्शन

No comments

Sunday, September 25, 2022



परिवार पीएम रिपोर्ट से नाखुश, नहीं करेगा अंतिम संस्कार

ऋषिकेश/श्रीनगर। उत्तराखंड में पूर्व मंत्री के बेटे के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की मौत पर लोगों का गुस्सा लगातार तीसरे दिन उफान पर है। उत्तराखंड में अंकिता के होम टाउन श्रीनगर में सैकड़ों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। महिलाओं ने अंकिता के फोटो वाली तस्वीरें उठाकर इंसाफ की मांग की। इससे पहले, शनिवार को नाराज लोगों ने आरोपी पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में आग लगा दी थी। वहीं, शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय महिलाओं ने आरोपियों को जमकर पीटा था। घटना के विरोध में श्रीनगर शहर बंद है। इधर, शुरूआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता की मौत पानी में डूबने से हुई। धक्का देने से पहले अंकिता को किसी भारी चीज से पीटा गया। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले, हालांकि रिपोर्ट में सेक्शुअल एब्यूज या रेप का जिक्र नहीं है। अंकिता का परिवार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने अंकिता का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। 

अंकिता मर्डर केस: दोस्त की चैट से खुलासा... अंकिता पर था एक्स्ट्रा सर्विस का दबाव

No comments

ऋषिकेश। उत्तराखंड में पूर्व मंत्री के बेटे के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की शुरूआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में लिखा गया है कि अंकिता की मौत पानी में डूबने से हुई। धक्का देने से पहले उसे किसी भारी चीज से पीटा गया था। अंकिता के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं, हालांकि रिपोर्ट में सेक्शुअल एब्यूज या रेप का जिक्र नहीं है। ऋषिकेश अककटर में शनिवार को अंकिता के शव का पोस्टमार्टम हुआ था। अंकिता का परिवार अककटर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने अंकिता का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। ऋषिकेश में अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा, 'हम बेटी का अंतिम संस्कार तब तक नहीं करेंगे, जब तक डिटेल्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट पब्लिक नहीं कि जाती।' अंकिता के पिता ने सवाल उठाया कि जिस रिसॉर्ट में सबूत थे, प्रशासन ने उसे बुलडोजर से क्यों तोड़ा? ऐसा करके सबूत मिटाए गए हैं।

पूर्व मंत्री का बेटा अंकिता के मर्डर का आरोपी, तीन गिरफ्तार

अंकिता की हत्या का आरोप राज्य के पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित पर है। 19 साल की अंकिता उसके रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। वह 17 सितंबर की रात करीब 8 बजे पुलकित आर्य, उसके रिजॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता के साथ ऋषिकेश गई थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और इन पर हत्या की धाराएं लगाई गई हैं। फिलहाल कोर्ट ने तीनों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। इनमें अंकिता ने अपने दोस्त को बताया था कि उस पर रिसॉर्ट में आने वाले गेस्ट को स्पा सर्विस देने का दबाव बनाया जा रहा था। उनके साथ जबरदस्ती की गई और प्रॉस्टिट्यूट बनने के लिए 10 हजार रुपए का लालच दिया गया। अंकिता से कहा गया कि तुम्हें गेस्ट हैंडल करने हैं। अगर नहीं करोगी तो तुम्हें हटा देंगे। रिसोर्ट के एक स्टाफ मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि अंकिता भंडारी ने लापता होने से पहले 18 सितंबर की रात रोते हुए रिजॉर्ट के शेफ को फोन किया था। चौहान ने बताया, 'अंकिता ने मुझे भी फोन कर अपना बैग लाने को कहा, तब वह रो रही थी। उसने मुझे अपना बैग सड़क पर रखने को कहा था। लेकिन जब एक स्टाफ बैग लेकर वहां पहुंचा, तो उसे अंकिता नहीं मिली।' अंकिता को 18 सितंबर की शाम 3 बजे आखिरी बार रिसॉर्ट में देखा गया था।

कैसे गलत हो गए राहुल', तारिक कर्रा ने इस्तीफे की टाइमिंग पर उठाया सवाल, बोले- आजाद के माध्यम से भाजपा ने J&K में कांग्रेस को तोड़ा

No comments

Saturday, August 27, 2022

 


नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता तारिक कर्रा ने शनिवार को पार्टी छोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुलाम नबी आजाद के माध्यम से कांग्रेस को तोड़ने में सफल रही। उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद सूबे में बहुत पहले से पार्टी से इतर काम कर रहे थे और अपने इस्तीफे का समय उन्होंने खुद तय किया था। दरअसल, गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी पर सवाल खड़े करते हुए शुक्रवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

धार्मिक भावनाएं आहत और शिवलिंग की पूजा-अर्चना करने का मामला पहुंचा कोर्ट

No comments

 


ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी की जिला अदालत में हिन्दू पक्ष की दलीलें बृहस्पतिवार को पूरी हो गयीं। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 25 जुलाई की तारीख नियत की है। हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता शिवम गौड़ ने बताया कि वादी राखी सिंह की तरफ से दलीलें पूरी हो गयी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार, जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से सरकारी अधिवक्ता महेन्द्रनाथ पांडेय ने भी दलीलें रख दी हैं। उन्होंने बताया कि अब अगली सुनवाई की तारीख पर मुस्लिम पक्ष अपना प्रतिवाद रखेगा। इस मामले में अब दोनों पक्ष अपनी-अपनी दलीलें रख चुके हैं।

धार्मिक भावनाएं आहत और शिवलिंग की पूजा-अर्चना करने का मामला पहुंचा कोर्ट

No comments

Wednesday, August 24, 2022



 ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी की जिला अदालत में हिन्दू पक्ष की दलीलें बृहस्पतिवार को पूरी हो गयीं। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 25 जुलाई की तारीख नियत की है। हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता शिवम गौड़ ने बताया कि वादी राखी सिंह की तरफ से दलीलें पूरी हो गयी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार, जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से सरकारी अधिवक्ता महेन्द्रनाथ पांडेय ने भी दलीलें रख दी हैं। उन्होंने बताया कि अब अगली सुनवाई की तारीख पर मुस्लिम पक्ष अपना प्रतिवाद रखेगा। इस मामले में अब दोनों पक्ष अपनी-अपनी दलीलें रख चुके हैं।

कैबिनेट में बोरिस जॉनसन को कोई नहीं चाहता

No comments


ब्रिटेन में सियासी घमासान के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि बोरिस जॉनसन की कुर्सी पर कई बार खतरा मंडराया लेकिन इस बार वह अपनी सत्ता को चाह कर भी नहीं बचा पाए। हाल इतना बुरा है कि अब किसी भी दावेदार ने बोरिस जॉनसन को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करने का वादा नहीं किया है। टोरी लीडरशीप के अंदर टॉम तुगेंदहट, पेनी मोर्डौंट, ऋषि सुनक, लिज़ ट्रस और केमी बडेनोच से दो बार सवाल के जवाब में हाथ उठाने का अनुरोध किया गया था। जिसमें पूछा गया कि क्या बोरिस जॉनसन को सेवा जारी रखने की अनुमति देने के इच्छुक होंगे या नहीं। हालाँकि उनके पास हाथ उठाने के बहुत अवसर थे, लेकिन उनमें से किसी ने भी ऐसा नहीं किया। इससे पता चलता है कि कोई भी बोरिस जॉनसन को अपने कैबिनेट में शामिल नहीं करना चाहता है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'